Ghazipur: गृहस्थ आश्रम में रहकर थोड़ा सा समय भगवान के भजन के लिए भी निकालें. भगवान की भक्ति के लिए सबसे पहले मानवतावादी बनें. अच्छे समाज के निर्माण में भागीदार बनें. नशा त्यागकर शाकाहारी बनें. यह संदेश जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत पंकज जी महाराज ने आज थाना शादियाबाद के ग्राम रामशाला (मठिया) में आयोजित सत्संग समारोह में दिया. आज वे अपनी शाकाहार-सदाचार एवं मद्यनिषेध आध्यात्मिक जनजागरण यात्रा के चौदहवें पड़ाव पर पहुँचे थे.
जन्म-जन्मान्तरों के पुण्य से मिला मानव तन
अपने प्रवचन में उन्होंने कहा, अबकी बार आपके जन्म-जन्मान्तरों के पुण्य से यह मानव तन मिल गया है. अब इसको व्यर्थ में जाने न दो. प्रभु की जीते जी प्राप्ति करने वाले सन्त सत्गुरु की तलाश करें. वह जो भजन का प्रसाद दें उसे लेकर जीवन सफल बनायें. इसी प्रयोजन से दयालु प्रभु ने अपने अजर-अमर देश से सन्तों को धराधाम पर भेजा. उन्होंने यहां आकर अपना परिचय देते हुए बताया, ‘‘हम आये वहीं देश से, जहां तुम्हारा धाम. तुमको घर पहुंचवाना एक हमारा काम.’’
संसार की विद्या को पढ़कर अहंकार में डूब जाते हैं दुनिया के लोग
उन्होंने कहा, दुनिया के लोग संसार की विद्या को पढ़कर अहंकार में डूब जाते हैं कि उनके जैसा कोई नहीं, लेकिन उन्हें यह बोध नहीं कि दुनिया का ज्ञान जहां समाप्त हो जाता है उसकी चोटी से आध्यात्मिक ज्ञान प्रारम्भ होता है. आप जब बताई विधि से सुरत शब्द नाम योग की साधना करेंगे तो आप की आत्मा प्रभु के देश से आ रही आकाशवाणी को पकड़ कर शरीर से बाहर होकर ऊपरी मण्डलों में चली जायेगी. जैसे चिड़िया अपने घोंसले से निकलकर आसमानों का सफर करके अपने घोंसले में वापस आ जाती है. इस परमात्मा के बनाये मनुष्य मन्दिर में जो लोग मांस के लोथड़े डालते हैं, शराब आदि के कतरे डालते हैं इसकी कठोर सजा मिलेगी. मांसाहार छोड़ कर शाकाहारी बनना, नशों को त्यागना, चरित्र उत्थान समय की मांग है.
अच्छा समाज बनाने में आप सभी करें सहयोग
संस्थाध्यक्ष ने कहा, अच्छा समाज, राम राज्य तब आयेगा जब आदमी-आदमी से प्रेम करने लगेगा, निःस्वार्थ भाव से एक-दूसरे की सेवा करने लगेगा, सबमें प्रेम, सत्य, दया, करुणा, उदारता, परोपकार के गुण पैदा हो जायेंगे. युग महापुरुष बाबा जयगुरुदेव ने भविष्य में सतयुग आने की बात कह रखी है. अच्छा समाज बनाने में आप सभी सहयोग करें.
इस अवसर पर शिवनारायण चौहान, जितेन्द्र यादव, अविनाश यादव, अमरदेव यादव, अंगद पाल, सुभाष यादव, बलवन्त यादव, सत्यनारायण यादव, प्रहलाद यादव, राजेश, रामअवध, राकेश, रामजीत, हरदोई संगत के रामरतन आदि तथा संस्था के कई पदाधिकारी एवं प्रबन्ध समिति के सदस्यगण मौजूद रहे. शान्ति व्यवस्था में पुलिस प्रशासन ने सहयोग किया. कार्यक्रम के बाद जनजागरण यात्रा अगले पड़ाव वि.ख. मनिहारी के गांव धावां (मलिकपुरा बउली) के लिये प्रस्थान कर गई. यहां आज दोपहर 12 बजे से सत्संग समारोह आयोजित है.