Islamabad: पाकिस्तान में भारतीय फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर जबरदस्त विरोध हो रहा है. देश में इस फिल्म पर आधिकारिक बैन लगाया गया है. इसी बीच एक नया राजनीतिक और सांस्कृतिक विवाद सामने आया है. जिसने पाकिस्तान में भूचाल ला दिया है. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे लोकप्रिय गाने FA9LA की धुन पर भव्य अंदाज़ में एंट्री लेते नजर आ रहे हैं.
पाकिस्तान से जुड़े आतंकी नेटवर्क को दिखाया
बता दें कि फिल्म ‘धुरंधर’ में 1999 कंधार हाईजैक 26/11 मुंबई आतंकी हमला और पाकिस्तान के लियारी क्षेत्र से जुड़े आतंकी नेटवर्क को दिखाया गया है, जिसे पाकिस्तानी प्रतिष्ठान भारत की नकारात्मक प्रचार फिल्म बता रहा है. दिलचस्प बात यह है कि जिस फिल्म को लेकर पाकिस्तान सरकार और सुरक्षा एजेंसियां नाराज़ हैं. उसी पर अब PPP ने भी कानूनी मोर्चा खोल दिया है.
कलाकारों और निर्माताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग
पार्टी ने कराची की एक अदालत में याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि फिल्म में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की तस्वीरों और संदर्भों का अनधिकृत और आपत्तिजनक इस्तेमाल किया गया है. PPP की याचिका में फिल्म के कलाकारों और निर्माताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है. पार्टी का कहना है कि बेनज़ीर भुट्टो की छवि का इस तरह उपयोग न सिर्फ गैरकानूनी है बल्कि राजनीतिक रूप से भी भड़काऊ है.
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए जबरदस्त चर्चा में है फिल्म
उधर, पाकिस्तान में बैन के बावजूद धुरंधर अवैध डाउनलोड और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए जबरदस्त चर्चा में है. लाखों लोग VPN, टेलीग्राम और पायरेसी साइट्स के माध्यम से फिल्म देख चुके हैं. जिससे पाकिस्तानी प्रतिष्ठान की असहजता और बढ़ गई है. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि एक तरफ फिल्म से जुड़ा नैरेटिव पाकिस्तान को असहज कर रहा है, वहीं दूसरी ओर बिलावल भुट्टो का वायरल वीडियो इस पूरे विवाद को और प्रतीकात्मक बना रहा है जहां सिनेमा, सियासत और सॉफ्ट पावर आमने-सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें. ‘एक पुलिसकर्मी ने पकड़ा दूसरे ने लाठियों से पीटा’, इमरान खान की बहनों, महिला समर्थकों पर लाठीचार्ज, सरेआम बदसलूकी

