नई दिल्ली: भारतीय समुद्री सीमा में अवैध रूप से घुसने के आरोप में भारतीय तटरक्षक बल ने 35 बांग्लादेशी मछुआरों को उनकी दो नावों के साथ हिरासत में लिया. भारतीय टतरक्षक बल ने बताया कि कल सुबह भारतीय कोस्ट गार्ड ने बंगाल की खाड़ी में दो संदिग्ध नावों को देखा और तत्काल उन्हें पकड़कर फ्रेजरगंज फिशिंग हार्बर ले जाया गया.
कोस्ट गार्ड ने उन्हें फ्रेजरगंज कोस्टल पुलिस स्टेशन में पुलिस को सौंप दिया, जहां उन्हें अवैध रूप से घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. मछुआरों से पूछताछ की जा रही है. आज उन्हें काकद्वीप कोर्ट में पेश किया जाएगा. मालूम हो कि पिछले दो महीनों में, भारतीय कोस्ट गार्ड ने बंगाल की खाड़ी में भारतीय समुद्री सीमा में घुसने के आरोप में कई बांग्लादेशी ट्रॉलरों को पकड़ा है.

