Lohri 2026: गन्ने दा रस तो चिन्नी दी बोरी…, इन खास संदेशों के साथ अपनों को दें लोहड़ी की लख लख बधाइयां

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lohri 2026: लोहड़ी एक पंजाबी त्‍योहार है, लेकिन इसकी धूम देश के अन्‍य राज्‍यों में भी देखने को मिलती है. हर साल जनवरी माह में यह त्‍योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. लोहड़ी ज्यादातर उत्तर भारत में फसल के त्योहार के रूप में मनाया जाता है. यह गन्ना, मूंगफली और मूली जैसी फसलों की कटाई का प्रतीक माना जाता है. इस बार 13 जनवरी 2026 यानी आज यह त्‍योहार मनाया जा रहा है. इस दिन लोग पारंपरिक तरीके से तैयार होते हैं. इस दिन लोग अग्नि का परिक्रमा करते हैं, नाचते गाते हैं. साथ ही अपनों को शुभकामनाएं देते हैं.

ऐसे में अगर आप भी अपने परिजनों को लोहड़ी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ खास संदेश लेकर आए हैं…

अपनों को दें लोहड़ी की लख लख बधाइयां 

लोहड़ी की लौ
आपके जीवन में खुशियों का उजास भर दे,
जैसे-जैसे अग्नि प्रज्वलित हो,
वैसे-वैसे सारे दुख दूर हो जाएं.
हैप्पी लोहड़ी 2026

लोहड़ी का प्रकाश
आपकी जिंदगी से हर अंधकार मिटा दे,
इसी शुभकामना के साथ
आइए मिलकर लोहड़ी का पर्व मनाएं.
हैप्पी 2026 लोहड़ी!

इस पावन पर्व पर
आप अपने परिवार, मित्रों और अपनों के संग
खुशियों के पल साझा करें,
यही मेरी शुभकामना है.
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं 2026

सर्दी की ठिठुरन में
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास,
अलाव की गर्माहट के साथ
आपका जीवन खुशियों से भर जाए.
मुबारक हो लोहड़ी का त्योहार

हम आपके दिल के करीब रहते हैं,
इसलिए आपकी हर खुशी की दुआ करते हैं,
कहीं कोई पहले न कह दे,
इसलिए सबसे पहले कहते हैं—
हैप्पी लोहड़ी 2026!

फिर आ गई है जश्न की घड़ी,
लोहड़ी मनाने की हो गई तैयारी,
सब मिलकर गाएं, नाचें और खुशियां मनाएं,
लोहड़ी का पर्व खुशियां लाए ढेर सारी.
लोहड़ी 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं

गन्ने दा रस तो चिन्नी दी बोरी,
फिर बनी उस तो मिठ्ठी मिठ्ठी रेवड़ी
रल मिल सारे खाइयां तिल दे नाल,
ते मनिए अस्सी खुशियों भरी लोहड़ी..
लोहड़ी दियां लख लख वधाइयां.

त्योहार नहीं होता कोई भी अपना पराया,
त्योहार वही जिसे सबने मिलकर मनाया,
जैसे मिलता है गुड़ में तिल,
वैसे ही आप भी एक दूसरे के साथ जाओ घुल-मिल
लोहड़ी की लख-लख बधाइयां.

ये भी पढ़ें- Lohri 2026: कौन हैं दुल्ला भट्टी जिनकी कहानी के बिना अधूरा है लोहड़ी का त्योहार? जानिए

Latest News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शांति समिति के चार सदस्यों की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद इलाके में घेराबंदी

Islamabad: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा (KP) प्रांत में एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना से सनसनी फैल...

More Articles Like This