पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शांति समिति के चार सदस्यों की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद इलाके में घेराबंदी

Must Read

Islamabad: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा (KP) प्रांत में एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना से सनसनी फैल गई है. यहां हथियारों से लैस हमलावरों ने मंगलवार को एक स्थानीय शांति समिति के चार सदस्यों की मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.  यह घटना प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान से सटे बन्नू जिले में हुई. अज्ञात बंदूकधारियों ने जिले के मजांग चौक के पास घात लगाकर हमला किया और शांति समिति के सदस्यों की हत्या कर दी.

हमलावरों की तलाश के लिए अभियान शुरू

घटना के बाद पुलिस, सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और इलाके को घेर लिया. हमलावरों की तलाश के लिए अभियान शुरू किया गया. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया. पाकिस्तान में खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादी हमलों में तेजी आई है. मुख्य रूप से पुलिस, कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मियों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जा रहा है.

KP और बलूचिस्‍तान में आतंकी घटनाओं में काफी बढ़ोत्‍तरी

बता दें कि प्रतिबंधित संगठन तहरिक-ए-तालिबान पाकिस्‍तान (TTP) के साथ नवम्‍बर 2022 में हुए संघर्ष विराम के भंग हो जाने के बाद पाकिस्‍तान में और विशेष रूप से खैबर पख्‍तुनख्‍वा और बलूचिस्‍तान में आतंकी घटनाओं में काफी बढ़ोत्‍तरी हुई है. इस प्रांत में सोमवार को पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में एक वरिष्ठ अधिकारी समेत छह पुलिसकर्मी मारे गए. हमले में गंभीर रूप से घायल हुए एक राहगीर ने बाद में दम तोड़ दिया.

मार्च 2025 में पूर्व सदस्य की गोली मारकर हत्या

इससे पहले मार्च 2025 में उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक गांव की शांति समिति के पूर्व सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अज्ञात बंदूकधारियों ने सिकंदर खान को उस समय गोली मार दी, जब वह खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले में काम पर जा रहे थे. उस वक्त प्रतिबंधित तहरिक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने शांति समिति के पूर्व सदस्य की हत्या की जिम्मेदारी ली. अप्रैल में खैबर पख्‍तुनख्‍वा प्रांत में शांति समिति के दफ्तर पर शक्तिशाली बम विस्‍फोट हुआ था, जिसमें लगभग सात लोग मारे गये और नौ अन्‍य घायल हो गए थे.

इसे भी पढ़ें. ‘सत्यमेव जयते’, ’10-मिनट डिलीवरी’ ब्रांडिंग हटाने पर राघव चड्ढा ने केंद्र का जताया आभार

 

Latest News

ईरान में जारी भीषण हिंसक विरोध-प्रदर्शनों में 2,000 लोगों की मौत, सरकार ने खुद सार्वजनिक रूप से की पुष्टि

Iran Protests: ईरान में जारी भीषण हिंसक विरोध-प्रदर्शनों में करीब 2,000 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें आम...

More Articles Like This