Happy Raksha Bandhan: भाई-बहन ऐसे दें रक्षाबंधन की बधाई, कभी कमजोर नहीं होगी रिश्ते की डोर

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Happy Raksha Bandhan: सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है. ये पर्व भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक है. इस साल 09 अगस्त यानी आज रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं, वहीं भाई उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं. अगर आप अपने रिश्ते की डोर की मजबूत रखना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें भेजकर आप अपने भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई दे सकते हैं…

  1. वो बचपन की शरारतें, वो झूलों पे खेलना
    वो मां का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
    पर एक चीज और जो इन सब में खास है
    वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
    हैप्पी रक्षा बंधन 2025
  2. खुशियों को प्यारे भाई पर वार देती है
    बहन तो जिंदगी भर बस प्यार देती है
    लड़ते हैं दोनों बिना बात एक-दूसरे से
    राखी की डोर उनके रिश्ते को करार देती है
    रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
  3. सबसे प्यारी मेरी बहना,
    जीवन भर हमें साथ रहना.
    मेरी सारी खुशियां तुमसे,
    आज मुझे तुमसे ये कहना.
    रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
  4. भाई-बहन का प्यार कभी न हो कम,
    राखी के त्योहार पर जिंदगी में खुशियां जाएं रम.
    रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
  5. बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
    नहीं मांगती बड़े उपहार,
    रिश्ता बने रहे सदियों तक,
    मिले भाई को खुशियां हज़ार
  6. भाई वो होता है,
    जो अपनी बहन का,
    एक बाप की तरह जिम्मेदारी और
    दोस्त सा बन ख्याल रखता है.
    हैप्पी रक्षा बंधन 2025
  7. चेहरे पर तुम्हारे चांद सा नूर हो,
    सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो,
    कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,
    जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो
    हैप्पी रक्षा बंधन 2025
  8. रिश्ता है जन्मों का हमारा,
    भरोसे का और प्यार भरा,
    चलो इसे बांधे भैया,
    राखी के अटूट बंधन में.
    हैप्पी रक्षा बंधन 2025
  9. भाई बहन के प्यार का बंधन
    है इस दुनिया में वरदान.
    इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
    चाहे ढूंढ लो सारा जहान.
    हैप्पी रक्षा बंधन 2025
  10. जब भी राखी का त्योहार आता है,
    भाई और बहन का प्यार बाता है.
    बांधती है बहना भैया को राखी,
    भाई बहन की रक्षा की सौगंध खाता है.
    Happy Raksha Bandhan

ये भी पढ़ें- एक ऐसा गांव, जहां रक्षाबंधन मनाना है अपशकुन, जानें ‘काले दिन’ का पृथ्वीराज चौहान से कनेक्शन

Latest News

UP में शारदीय नवरात्रि पर मिशन शक्ति का पांचवां चरण शुरू, बेटियों को सुरक्षा और स्वावलंबन की दी जा रही शिक्षा

उत्तर प्रदेश सरकार ने शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मिशन शक्ति के पांचवें चरण की शुरुआत कर दी है....

More Articles Like This