Raksha Bandhan 2025: सावन का महीना भगवान शिव का प्रिय महीना होता है. सावन के महीने में कई त्योहार होते हैं. वहीं, सावन महीने के आखिरी दिन यानी पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. आज यानी 9 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है. इस खास दिन पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की प्रार्थना करती हैं. इसी के साथ भाई भी उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं. आइए जानते हैं इस साल कब है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त…?
आज है Raksha Bandhan 2025
हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन मनाया जाता है. इस साल सावन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 8 अगस्त को दोपहर 2:12 बजे होगी और समाप्त 9 अगस्त को दोपहर 1:24 बजे होगी. ऐसे में रक्षाबंधन का पर्व 09 अगस्त को मनाया जाएगा. राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 47 मिनट से दोपहर के 1 बजकर 24 मिनट तक है.
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर झटपट तैयार करें ये मिठाइयां, देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी!
रक्षाबंधन पर भद्र का साया
दरअसल, हर साल रक्षाबंधन पर भद्र का साया रहता है. लेकिन 4 साल बाद इस रक्षाबंधन पर दुर्लभ संयोग बन रहे हैं. इस साल भद्रा का साया नहीं रहेगा. 8 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर भद्रा का साया शुरू होगा. वहीं, इसका समापन 9 अगस्त को तड़के 1 बजकर 52 मिनट पर होगा. इसके बाद रांखी बांधी जाएगी.
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त?
राखी बांधने (Raksha Bandhan 2025) का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 47 मिनट से दोपहर के 1 बजकर 24 मिनट तक है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)