Lucky Moles: बहुत लकी होते हैं वो जातक, जिनके शरीर के इस अंग पर होता है तिल…

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lucky Moles Meaning in Hindi: शरीर पर तिल का निशान होना आम बात है. शायद ही कोई हो जिसके शरीर पर तिल का निशान ना हो. लेकिन क्या आप जानते हैं, शरीर पर पाए जाने वाले तिल के निशान हमें हमारे भविष्य के बारे में होने वाले शुभ अशुभ घटनाओं का संकेत देते हैं. ऐसे में आज हम आपको शरीर के उस अंग पर पाए जाने वाले तिल के बारे में बता रहे हैं, जिनका होना बहुत भाग्यशाली होता है. आइए जानते हैं कौन से हैं वो अंग जहां तिल का होना लकी होता है.

बाजू पर तिल

जिस जातक के बाजू पर तिल का निशान होता है, उनका भाग्य बहुत तेज होता है. ये लोग भविष्य में बहुत ऊंचे पदों पर जाते हैं.

दाएं गाल पर तिल

जिस जातक के गाल के दाएं तरफ तिल होता है, वे काफी आकर्षक किस्म के होते हैं. ऐसे लोगों को हर क्षेत्र में आसानी से सफलता मिलती है.

होठों पर तिल

जिस जातक के होंठों पर तिल होता है, वे लोग बातों के धनी होते हैं, ये किसी का भी दिल अपनी बातों से जीत लेते हैं. इनके विनम्र स्वभाव से लोग इनके तरफ आकर्षित हो जाते हैं.

नाक पर तिल

जिस जातक के नाक पर तिल होता है ऐसे व्यक्ति बहुत सौभाग्यशाली होते हैं. इनके सुख-सुविधाओं में कभी कोई कमी नहीं होती है.

गर्दन पर तिल

जिस जातक के गर्दन पर तिल होता है. वे बहुत साहसी और बुद्धिजीवी होते हैं. ये कोई भी कार्य अपनी सूझबूझ से करते हैं, जिसके चलते इन्हें कहीं भी आसानी से सफलता मिलती है.

दोनों भौहों के बीच तिल

जिस जातक के दोनों भौहों के बीच तिल का निशान होता है, वे लोग बहुत लकी होते हैं. ये जिस कार्य में हाथ लगाते हैं, उसमें सफलता अवश्य मिलती है. इन लोगों का वैवाहिक जीवन हमेशा खुशहाल रहता है.

ये भी पढ़ेंः  Surya Grahan: इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानिए कहां देगा दिखाई और कितने देर रहेगा सूतक

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version