Magh Purnima 2024: इस दिन है माघ पूर्णिमा, राशि अनुसार करें दान, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Magh Purnima 2024:  सनातन धर्म में पूर्णिमा का विशेष महत्‍व होता है. इसका न केवल आध्‍या‍त्मिक बल्कि वैज्ञानिक महत्‍व भी होता है. इस दिन चांद पूर्ण होते हैं और शुभ परिणाम देते हैं. वहीं माघ मास के शुक्‍ल पक्ष की पू‍र्णिमा को बहुत ही महत्‍वपूर्ण माना जाता है. इसे माघ पूर्णिमा या माघी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन पवित्र नदी में स्‍नान, विधि विधान से भगवान विष्‍णु की पूजा अराधना करने और दान का करना लाभकारी होता है. इसके साथ ही इस दिन व्रत रखने का विधान भी है.

इस साल माघ पूर्णिमा 24 फरवरी, दिन शनिवार को है. पूर्णिमा तिथि 23 फरवरी 2024 को दोपहर 03:33 बजे से शुरू होगी और 24 फरवरी को शाम 05:59 बजे समाप्त होगी. ज्‍योतिष के अनुसार, इन दिन राशि अनुसार दान करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. साथ ही कुंडली के ग्रह-दोष भी दूर होते हैं. तो आइये जानते हैं किस राशि वाले को किन चीजों का दान करना चाहिए.

 मेष राशि
मेष राशि के जातकों को माघ पूर्णिमा के दिन लाल रंग के कपड़े में गेहूं, गुड़, चना या तांबा रखकर दान करना चाहिए.

वृषभ राशि
माघ पूर्णिमा पर वृषभ राशि के जातकों को चावल, तेल और चांदी का दान करना शुभ माना जाता है. इससे चंद्र दोष से मुक्ति मिलती है. साथ ही कुंडली में चंद्रमा की स्थिति भी मजबूत होती है.

मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को माघ पूर्णिमा के दिन हरी सब्जियां , फल या पन्ना रत्न का दान करना चाहिए.

कर्क राशि
इस राशि के जातकों को माघ पूर्णिमा के दिन चांदी, पीतल, दूध या मोती के आभूषण दान करना चाहिए.

सिंह राशि 
सिंह राशि के जातकों को माघ पूर्णिमा के दिन लाल रंग की वस्तुएं दान करनी चाहिए. इससे भगवान नारायण प्रसन्‍न होते हैं.

कन्या राशि 
कन्या राशि के जातकों को हरे रंग के वस्त्र या हरी सब्जी का दान करना चाहिए.

 तुला राशि 
तुला राशि वालों को नीले रंग के वस्त्र, तांबा और कांसे का दान करना चाहिए. ऐसा करने से कुंडली के ग्रह दोष से मुक्ति मिलती है.

वृश्चिक राशि 
वृश्चिक राशि के लोगों को माघ पूर्णिमा के दिन लाल कपड़े में लपेटकर मसूर की दाल, और गुड़ का दान करना चाहिए.

धनु राशि 
धनु राशि वाले लोगों को इस दिन पीले फूल, पीली मिठाई या पीले कपड़े दान करना चाहिए.

मकर राशि
मकर राशि वाले जातकों को माघ पूर्णिमा के दिन नीली वस्तुएं, नीले कपड़े, नीले फूल आदि का दान करना चाहिए, इससे भगवान शनि देव प्रसन्न होते हैं.

कुंभ राशि 
कुंभ राशि के जातक को माघ पूर्णिमा के दिन अन्न और वस्त्र का दान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.

मीन राशि  
मीन राशि के जातकों को माघ पूर्णिमा के दिन पीली वस्तु, किताब, शहद आदि दान करना शुभ माना गया है.

ये भी पढ़ें :-  Destination Weddings: कम खर्च में शादी को बनाना चाहते हैं यादगार, तो इसके लिए परफेक्ट है यह डेस्टिनेशन!

 

Latest News

डोनाल्ड ट्रंप ने अब सेमीकंडक्टर और चिप्स पर गिराया 100% का टैरिफ बम, जानें भारत पर क्या होगा इसका असर

Trump Semiconductor Tariffs : घरेलू उत्पादन को मजबूत करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी आयातित...

More Articles Like This

Exit mobile version