New Year 2026: नए साल पर राशि अनुसार पहनें इस रंग के कपड़े, जीवन में बनी रहेगी सुख समृद्धि

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New Year 2026: हर कोई नए साल के स्‍वागत की तैयारियों में लगा हुआ है. 31 दिसंबर की रात और नए साल (New Year 2026) के फर्स्‍ट जनवरी को खास बनाने के लिए हर कोई पहले से ही प्‍लान करता है. नए साल के पहले जनवरी को हर कोई किसी भी तरह से खुश रहने की कोशिश करता है. लोगों का मानना है कि अगर पहला दिन खुशी-खुशी बीते तो पूरा साल ही अच्छा व्‍य‍तीत होता है.

ऐसा सोचकर कुछ लोग इस दिन परिवार के साथ बाहर घूमने जाते हैं, तो वहीं कुछ लोग मंदिरों जाकर भगवान की दर्शन पूजन करते हैं. वहीं ज्योतिष शास्त्र के मुता‍बिक, नए साल के पहले दिन राशि के अनुसार शुभ रंग के कपड़े पहनना जीवन में सुख समृद्धि लाता है. व्‍यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा भी बरसती है. तो आइए जानते हैं कि नववर्ष के पहले दिन किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए…

राशि अनुसार पहनें इस रंग के कपड़े New Year 2026

मेष
मेष राशि वालों का शुभ रंग लाल होता है. इसलिए इस राशि के जातक को साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए. मेष राशि वाले व्‍यक्ति को इस दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए.

वृष
वृष राशि के लोगों को नए साल के पहले दिन सफेद, गुलाबी और क्रीम रंग के कपड़े पहनना शुभ होगा. सफेद रंग वृष राशि के जातकों के लिए शुभ होता है. ये रंग पहनने से पॉजिटीव एनर्जी का संचार बढ़ेगा.

मिथुन
वास्‍तु के अनुसार, मिथुन राशि वालों 1 जनवरी को हरे रंग का कपड़ा पहने. मिथुन राशि वालों के लिए ये रंग शुभ होता है. हरा रंग पहनने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

कर्क
कर्क राशि के जातक को नए साल के पहले दिन पीले रंग के कपड़े पहनना चाहिए. इस रंग का वस्‍त्र कर्क राशि के जातकों का सोया भाग्य जगा देगा. इसके साथ ही अधूरे पड़े कार्यों में भी सफलता मिलनी शुरू हो जाएगी.

सिंह
ज्योतिष शास्‍त्र के अनुसार, सिंह राशि वालों के लिए लाल और केसरिया रंग के कपड़े पहनना बेहद शुभ होता है. साथ ही सिंह राशि वाले 1 जनवरी को पीले, सुनहरे या सफेद रंग के वस्त्र भी धारण कर सकते हैं. ऐसा करने से उनको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा.

कन्या
नए साल के पहले दिन कन्या राशि वालों को चाहिए कि वे हल्के नीले, हल्के गुलाबी या फिर हरे रंग के कपड़े पहनें. वास्‍तु के मुताबिक, ये तीनों ही रंग कन्या राशि वालों के लिए शुभ होते हैं.

तुला
तुला राशि वालों के लिए नीला रंग शुभ होता है. ऐसे में नए साल के पहले दिन शुभ फलों की प्राप्ति के लिए इस राशि के जातक को नीला रंग पहनना चाहिए. इससे कामयाबी के द्वार खुलने लगेंगे.

वृश्चिक
ज्‍योतिष के मुताबिक, वृश्चिक राशि के लोग इस दिन मैरून या लाल रंग के कपड़े पहने. ये दोनों ही रंग वृश्चिक राशि के लिए शुभ माने गए हैं. इन रंगों के वस्त्र धारण करने से उनकी किस्मत के द्वार खुल जाएंगे.

धनु
वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक, नए साल पर धनु राशि वाले पीले, नारंगी या लाल रंग के वस्‍त्र धारण करें. धनु राशि वालों के लिए ये रंग बहुत ही शुभ माने गए हैं. नए साल पर इन रंग के कपड़े पहनने से पूरे साल खुशियों का संचार होगा.

मकर
वास्‍तु में मकर राशि वालों के लिए नील रंग शुभ माना गया है. इसलिए साल के पहले दिन इस जातक को नीले रंग का वस्‍त्र पहनना चाहिए. इससे आपकी कामयाबी की राह में आ रही सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी.

कुंभ
कुंभ राशि वालों के लिए बैंगनी और नीले रंग से मिलते-जुलते रंग वाले कपड़े पहनना शुभ माना गया है. इसलिए नए साल के पहले दिन इन दोनों रंगों के कपड़े पहनें. इससे सालभर सुख-समृद्धि बनी रहेगी.

मीन
मीन राशि के लोगों को नए साल के पहले दिन पीले रंग का वस्त्र पहनना चाहिए. यह रंग वास्‍तु के अनुसार मीन राशि के लिए शुभ फल देने वाला माना गया है.

(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- New Year 2026: नए साल के पहले दिन पूजा के समय करें ये उपाय, चमक उठेगी आपकी किस्मत

Latest News

भारत की GDP वृद्धि दर FY26 में 7.4% रहने का अनुमान, ब्याज दरें रह सकती हैं स्थिर

भारत की GDP वृद्धि दर वित्त वर्ष 2026 में 7.4% रहने का अनुमान है. इस वृद्धि का मुख्य कारण...

More Articles Like This