Pitru Paksha 2025: क्या महिलाएं भी कर सकती हैं पिंडदान? जानिए क्या कहते हैं नियम

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pitru Paksha 2025: सनातन धर्म में पितृपक्ष के दौरान पितरों के तर्पण के लिए श्राद्ध पिंडदान किया जाता है. इस साल 07 सितंबर से पितृपक्ष की शुरुआत हो चुकी है. ऐसी मान्यता है कि इस दौरान हमारे पितर पृथ्वी पर आते हैं और अपने वंशजों से सूक्ष्म रूप से मिलते हैं. इसलिए पितृ पक्ष के महीने में घर के बड़े बेटे पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध पिंडदान करते हैं. ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि अगर जिनके घर में बेटे ना हों, तो क्या बहन बेटियां अपने पितरों का श्राद्ध या तर्पण कर सकती हैं. आइए जानते हैं क्या हैं नियम…

Pitru Paksha 2025 के क्या हैं नियम 

मान्यता के अनुसार से कार्य घर के बड़े बेटे यानी पुरुष ही करते हैं, लेकिन अगर किसी के घर में पुत्र नहीं हैं तो ऐसे में घर की बेटियां या महिलाएं भी श्राद्ध पिंडदान कर सकती हैं. गरुड़ पुराण के अनुसार अगर कोई बेटी सच्चे मन से अपने पिता का श्राद्ध करती है तो बेटे के न होने पर पिता उसे स्वीकार कर आशीर्वाद देते हैं. वहीं परिवार में पुरुष नहीं हैं तो महिलाएं भी श्राद्ध करने की हकदार होती हैं. हालांकि बेटी या महिलाओं को श्राद्ध पिंडदान करते वक्त कुछ नियमों को फॉलो करना जरुरी होता है.

माता सीता ने किया था पिंडदान

वाल्मीकि रामायण के अनुसार माता सीता ने अपने ससुर राजा दशरथ की इच्छा का पालन करते हुए फालगु नदी, केतकी के फूल, गाय और वट वृक्ष को साक्षी मानकर बालू का पिंड बनाकर राजा दशरथ का पिंडदान किया था. ऐसे में पुत्र की अनुपस्थिति में पुत्रवधू को पिंडदान या श्राद्ध का अधिकार प्राप्त है.

पिंडदान करते वक्त इन बातों का रखें ख्याल

श्राद्ध, पिंडदान जैसे अनुष्‍ठान करते समय महिलाएं इस बात का विशेष ख्याल रखें, कि वे सफेद या पीले रंग के ही कपड़े पहनें. इसके अलावा वे जल में कुश और काले तिल डालकर तर्पण ना करें, क्योंकि कुश और काले तिल से पितरों का तर्पण महिलाओं को करना मना होता है.

ये लोग भी कर सकते हैं पिंडदान

पुत्र ना होने की स्थिति में मृतक के भतीजे, भांजे, चचेरे भाई जैसे परिवार के अन्‍य सदस्‍य भी श्राद्ध-कर्म व पिंडदान कर सकते हैं. यदि परिवार में कोई भी ना हो तो मृतक का शिष्य, मित्र, रिश्तेदार या परिवार के पुजारी भी श्राद्ध कर्म कर सकते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- प्रभु का दास प्रभु सानिध्य के सात्विक उल्लास में ही रहता है आनन्दमग्न: दिव्य मोरारी बापू

Latest News

‘हथियार डाल दो, वरना गाजा तबाह हो जाएगा…’, इजरायली रक्षा मंत्री ने हमास को दी चेतावनी

Israel Hamas War: इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने सोमवार को चेतावनी दी कि गाजा शहर के आसमान में...

More Articles Like This