टैरिफ को लेकर ट्रंप के वित्त मंत्री का चौंकाने वाला बयान, कहा- भारत को पैसा लौटाएगा अमेरिका?

Must Read

Scott Bessent : सभी देशों पर खासकर भारत पर टैरिफ लगाने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी चर्चा में हैं, ऐसे में जानकारी देते हुए बता दें कि टैरिफ के दौरान ट्रंप सरकार को अरबों डॉलर वापस भी करने पड़ सकते हैं. ये भी बता दें कि यह फैसला अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा. ऐसे में इस मामले को लेकर अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कि अगर सुप्रीम कोर्ट यह फैसला दे देता है कि ट्रंप ने टैरिफ के मामले में गलत हैं तो अमेरिका को टैरिफ से हुई अरबों डॉलर की कमाई लौटानी पड़ जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट में अमेरिकी वित्त मंत्री से पूछा सवाल

जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट से टैरिफ को लेकर पूछा गया कि अगर सुप्रीम कोर्ट 29 अगस्त के फेडरेल कोर्ट के फैसले को बरकरार रखता है तो क्या होगा? इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान स्कॉट बेसेन्ट ने कहा कि ”हमें लगभग आधा टैरिफ रिफंड करना पड़ेगा, जो कि राजकोष के लिए भयानक स्थिति बना देगा. लेकिन अगर कोर्ट यह फैसला करता है तो हमें रिफंड करना ही पड़ेगा.”

टैरिफ को लेकर फेडरल कोर्ट ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि इस मामले को लेकर फेडरल कोर्ट ने कहा था कि ट्रंप का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाना, राष्ट्रपति के अधिकार का उल्लंघन है. ऐसे में यह स्‍पष्‍ट होता है कि ट्रंप के इस फैसले को कोर्ट ने गलत करार दिया. जानकारी देते हुए बता दें कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को अवैध ठहराया तो अमेरिकी सरकार को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. इतना ही नही बल्कि उन्होंने ये भी कहा कि टैरिफ न लौटाना पड़े, इसके लिए भी कई रास्ते हैं. लेकिन इससे ट्रंप की ट्रेड की ताकत कमजोर हो सकती है.

टैरिफ के जरिए ट्रंप सरकार ने की मोटी कमाई

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में ट्रंप ने 70 से ज्यादा देशों पर 10 से 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया है. इसके साथ ही अतिरिक्‍त टैरिफ 25 प्रतिशत था और इसी कारण से ट्रंप की आलोचना भी हुई. बता दें कि ट्रंप सरकार ने टैरिफ के जरिए अभी तक मोटी कमाई की है.

  इसे भी पढ़ें :- टैरिफ विवाद के बीच भारत-EU के बीच होगा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट? इन मुद्दों पर होगी बातचीत

Latest News

PM Modi के रैलियों में भगवान हनुमान की वेशभूषा में पहुंचता है ये शख्‍स, अब तक 160 जनसभा में हो चुका है शामिल   

PM Modi's fan: पीएम मोदी के यूं तो देशभर में लाखों चाहने वाले है, लेकिन एक उनका फैन ऐसा...

More Articles Like This