Pakistan: पाकिस्तान में मंत्रियों सहित हजारों लोगों का डेटा लीक, ऑनलाइन बिक रही संवेदनशील जानकारी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Online Data Leak: पाकिस्तान से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां केंद्रीय मंत्रियों सहित हजारों लोगों का संवेदनशील डेटा लीक हो गया है. लीक हुआ डेटा ऑनलाइन बिक्री के लिए भी उपलब्ध है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, ऑनलाइन बिक्री के लिए जो डेटा उपलब्ध है, उसमें मोबाइल सिम, कॉल लॉग, राष्ट्रीय पहचान पत्र और विदेश दौरे की जानकारी आदि शामिल हैं. जिन लोगों के डेटा लीक हुए हैं, उनमें कई केंद्रीय मंत्री और पार्टियों के प्रवक्ता शामिल हैं.

पहले भी हो चुकी है डेटा लीक होने की घटनाएं

पाकिस्तान में डेटा लीक होने की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान की सरकार ने कोई गंभीर कदम नहीं उठाया है. यहां तक कि जिन वेबसाइट्स से डेटा लीक होने की शिकायत हुई, उनके खिलाफ भी कोई ठोस एक्शन नहीं लिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोबाइल लोकेशन का डेटा सिर्फ 500 रुपये में ऑनलाइन बिक रहा है. वहीं, मोबाइल रिकॉर्ड का डेटा 2000 रुपये और विदेश दौरों की जानकारी पांच हजार रुपये में मिल रही है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि जिन लोगों का डेटा लीक हुआ है, उनका उत्पीड़न किया जा सकता है.

पाकिस्तान सरकार ने दिए घटना के जांच के आदेश

पाकिस्तान की आम जनता में डेटा लीक होने को लेकर भारी नाराजगी है. लोगों की मांग है कि डेटा लीक के लिए लोगों की जवाबदेही तय की जाए और ये पता लगाया जाए कि इस डेटा लीक के पीछे कौन है. पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. जांच के लिए 14 सदस्यीय टीम गठित की गई है और जांच समिति दो सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी.

Latest News

तूफान ‘तपाह’ ने चीन में दी दस्तकः 110 किमी की रफ्तार से चली हवा, हजारों लोगों को निकाला गया, 100 उड़ानें प्रभावित

Cyclone Tapah: उष्णकटिबंधीय तूफान तपाह ने चीन में दस्तक दे दी है. जिसके कारण सरकार ने अलर्ट जारी कर...

More Articles Like This