Pitru Paksha 2025: कब से शुरू हो रहा पितृ पक्ष, नोट कर लें श्राद्ध की महत्वपूर्ण तिथियां

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pitru Paksha 2025: सनातन धर्म में पितृ पक्ष को बेहद ही महत्वपूर्ण अवधि माना जाता है. क्योंकि इस दौरान हमारे पितर पृथ्वी पर वास करते हैं. पितृ पक्ष में पितरों का तर्पण और श्राद्ध किया जाता है. पूर्वजों का आशीर्वाद पाने के लिए गरीबों, जानवर और पक्षियों को भोजन भी कराया जाता है. इस साल कब शुरू हो रहा पितृपक्ष और क्या रहेंगी श्राद्ध की तिथियां? आइए जानते हैं…

कब से शुरू हो रहा 

हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद पूर्णिमा से लेकर आश्विन अमावस्या तक की अवधि को पितृ पक्ष का जाता है. इस साल 7 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत हो रही है. वहीं, इसका समापन 21 सितंबर 2025 को होगा. इन 15 दिनों में पितरों के निमित कर्मकांड किया जाएगा, जिसे र्पण, श्राद्ध और पिंडदान कहा जाता है.

पितृ पक्ष की तिथियां (Pitru Paksha 2025 Tithi)

  • पूर्णिमा तिथि श्राद्ध – 7 सितंबर 2025 रविवार
  • प्रतिपदा तिथि श्राद्ध – 8 सितंबर 2025 सोमवार
  • द्वितीया तिथि का श्राद्ध – 9 सितंबर 2025 मंगलवार
  • तृतीया तिथि का श्राद्ध \ चतुर्थी तिथि का श्राद्धा – 10 सितंबर बुधवार
  • भरणी तिथि और पंचमी तिथि का श्राद्ध – 11 सितंबर गुरुवार
  • षष्ठी तिथि का श्राद्ध – 12 सितंबर 2025 शुक्रवार
  • सप्तमी तिथि का श्राद्ध – 13 सितंबर 2025 शनिवार
  • अष्टमी तिथि का श्राद्ध – 14 सितंबर 2025 रविवार
  • नवमी तिथि का श्राद्ध – 15 सितंबर 2025 सोमवार
  • दशमी तिथि का श्राद्ध – 16 सितंबर 2025 मंगलवार
  • एकादशी तिथि का श्राद्ध – 17 सितंबर 2025 बुधवार
  • द्वादशी तिथि का श्राद्ध – 18 सितंबर 2025 गुरुवार
  • त्रयोदशी तिथि\मघा श्राद्ध – 19 सितंबर 2025 शुक्रवार
  • चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध – 20 सितंबर 2025
  • सर्वपितृ अमावस्या का श्राद्ध – 21 सितंबर 2025

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- इस दिन सूर्य-बुध बनाएंगे बुधादित्य योग, इन राशि वालों का बढ़ेगा मान सम्मान

ये भी पढ़ें- Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज पर करें इन चमत्कारी मंत्रों का जाप, पूरी होगी सभी मनोकामना

Latest News

राँची में अंडर-23 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2025 का हुआ आयोजन, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए पद्मश्री अशोक भगत

राँची। गणपत राय इंडोर स्टेडियम, राँची में अंडर-23 सीनियर पुरुष फ्री स्टाइल, ग्रीको एवं महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2025...

More Articles Like This

Exit mobile version