PM Modi Bageshwar Dham visit: बागेश्वर धाम जाएंगे पीएम मोदी, कैंसर अस्पताल का करेंगे भूमि पूजन

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
PM Modi Bageshwar Dham visit: मध्य प्रदेश का बागेश्वर धाम आश्रम कैंसर मरीजों के लिए बड़ा कैंसर हॉस्पिटल बना रहा है. इस कैंसर हॉस्पिटल पर 200 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी. खास बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को इस हॉस्पिटल के भूमि पूजन के लिए छतरपुर जाएंगे. छतरपुर में पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं को आश्रम आने का दिया निमंत्रण

बागेश्वर धाम आश्रम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सोशल मीडिया के माध्यम आश्रम से जुड़े समस्त श्रद्धालुओं को 22 फरवरी की रात आश्रम आने का निमंत्रण दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से यह बताया है कि 23 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी छतरपुर जिले के गुड़ा गांव में कैंसर अस्पताल के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान में सामूहिक विवाह में भी वर वधू को आशीर्वाद देंगे. यह सामूहिक विवाह भी बागेश्वर धाम आश्रम की ओर से संपन्न कराया जा रहा है, जिसमें 250 जोड़े विवाह सूत्र में बंधेंगे.
Latest News

सरोजनीनगर में नारी सशक्तिकरण: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्थापित कराए 162 सिलाई केंद्र

Lucknow: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को आशियाना स्थित अपने आवास पर कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी...

More Articles Like This

Exit mobile version