Sawan Maas 2024: सावन में भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना महादेव कर देंगे परेशान

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sawan Maas 2024: सावन के पावन महीने की शुरुआत हो गई है. सभी शिवालयों में बम-बम भोले के नारों के साथ भक्तों की लंबी-लंबी कतारे लगी हुईं हैं. इस पूरे सावन महीने शिव भक्त भूत भावन भगवान शंकर का जलाभिषेक करेंगे. ऐसी मान्यता है कि सावन महीने में भगवान शंकर की पूजा करने और जलाभिषेक करने से वे प्रसन्न होकर हमे आशीर्वाद देते हैं. जिससे हमारी लाइफ खुशहाल रहती है.

वहीं, अगर आप सावन महीने में कुछ नियमों का ध्यान नहीं रखते हैं तो शिव जी खुश होने की बजाय आपसे नाराज हो जाएंगे और आपको परेशान होना पड़ सकता है. आइए जानते हैं सावन के पावन महीने में वो कौन से काम हैं, जिसे करने से भगवान शिव नाराज हो जाएंगे.

सावन महीने में भूलकर भी ना करें ये काम

  • सावन महीने गलती से भी नॉनवेज का सेवन न करें.
  • इस महीने में नशे से भी दूर रहें.
  • श्रावण मास में लहसुन-प्याज का प्रयोग ना करें.
  • सावन महीने में बैंगन, मूली भी नहीं खाना चाहिए.
  • सावन महीने में दूध पीने से बचना चाहिए क्‍योंकि दूध से शिवजी का अभिषेक किया जाता है.
  • सावन महीने में परिवार, गुरु, मेहमान या किसी भी व्‍यक्ति का अपमान न करें.
  • सावन महीने अपने द्वार पर आए जरूरतमंद को खाली हाथ न लौटाएं.
  • गाय-बैल, कुत्‍ता आदि भी आए तो उसे भोजन दें. इन पशुओं को सावन में गलती से भी ना मारें.
  • शिवजी की पूजा करते समय ध्‍यान रखें कि उन्‍हें हल्‍दी-कुमकुम अर्पित न करें.
  • सावन के महीने में किसी भी व्यक्ति को अपने शरीर पर तेल नहीं लगाना चाहिए.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

नोबेल शांति पुरस्कार से पहले रूस का बड़ा ऐलान, कहा- ‘ट्रंप का करेंगे समर्थन’

Nobel Peace Prize : वर्तमान में रूस ने नोबल पीस प्राइज की घोषणा से कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति...

More Articles Like This

Exit mobile version