Mahanavami 2025: आज महानवमी पर कर लें ये उपाय, रोग-दुख से मिलेगी मुक्ति, सुख-समृद्धि की होगी प्राप्ति

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mahanavami 2025: इस समय देशभर में शारदीय नवरात्रि का धूम देखने को मिल रहा है. नवरात्रि का समापन नवमी तिथि को होता है. इस साल आज 01 अक्टूबर को नवमी तिथि मनाई जा रही है. इस दिन भक्‍त कन्‍या पूजन करते हैं. इस दिन भक्‍त माता रा‍नी की पूजा करके तो लाभ पा ही सकते हैं, साथ ही महानवमी से जुड़े कुछ उपाय से भी अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ उपाय जिससे आपके घर में वर्ष भर बरकत बनी रहेगी. आपके जीवन में सुख-समृद्धि आएगी.

Mahanavami 2025 पर करें ये उपाय

धन प्राप्ति के उपाय Mahanavami 2025

अगर आप महानवमी के दिन शंख और पीले रंग की कौड़ियों की पूजा करते हैं तो इससे आपके घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. जो लोग आर्थिक तंगी से परेशान हैं, या आप पर कर्ज है तो इस उपाय को करने से आपको इससे मुक्ति मिलेगी. साथ ही नवमी तिथि के दिन कमल या लाल रंग के फूल माता को जरूर चढ़ाएं और श्रीसूक्तम का पाठ करें. यह उपाय आपकी सारी आर्थिक परेशानियों को दूर करने में कारगार हो सकता है.

ग्रह दोष होंगे दूर

ग्रह दोष को दूर करने के लिए नवमी तिथि पर उपाय कारगर है. इसके लिए आप 5 कौड़ियां लें और इन्हें लाल रंग के कपड़े में बांध लें और किसी पात्र में रखकर तुलसी के पौधे के पास रख दें. इससे ग्रह दोष दूर होंगे. इस उपाय को करने से शनि-राहु-केतु से जुड़े बुरे प्रभावों से मुक्ति मिलती है और जीवन में संतुलन आता है.

रोग से मुक्ति के लिए

अगर आप किसी रोग से परेशान हैं या घर में किसी सदस्‍य की तबीयत हमेशा खराब होते रहती है, तो दक्षिण-पूर्व दिशा यानि आग्नेय कोण में माता दुर्गा का ध्यान करते हुए एक ज्‍योति जलाएं. इस उपाय से बीमारी दूर हो जाती है, आरोग्य की प्राप्ति होती है. बता दें कि यह उपाय शत्रुओं पर भी आपको विजय दिला सकता है.

मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए

अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए आपको नवमी तिथि पर दुर्गा सप्तशती का पाठ अवश्य करना चाहिए. इससे आपको मानसिक शांति भी मिलती है. यदि दुर्गा सप्तशती का संपूर्ण पाठ नहीं भी कर पा रहे हैं तो कम से कम बारहवें अध्याय का पाठ आप जरूर करें.

विवाहित महिलाएं करें ये उपाय

विवाहित महिलाओं को महा‍नवमी के दिन माता को सुहाग की चीजें अर्पित करनी चाहिए. इससे आपके जीवनसाथी के जीवन में आने वाली परेशानियां तो दूर होती ही हैं साथ ही सौभाग्य की प्राप्ति होती है. नवरात्रि की नवमी तिथि का बहुत महत्‍व है. इस दिन ऊपर बताएं गए उपायों से तो आप लाभ प्राप्त कर ही सकते हैं. इसके साथ ही अगर आप कुछ नया शुरू करना चाहते हैं तो यह दिन बेहद शुभ है. इस दिन से नए कार्य की शुरू करने से आपको उसमें सफलता मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: महानवमी पर बन रहे अद्भुत संयोग, इन राशियों पर मेहरबान रहेंगी मां दुर्गा

Latest News

 ‘शटडाउन’ की कगार पर अमेरिकी सरकार, आधी रात तक खत्म हो जाएगी फंडिंग, रिपब्लिकन के हाथ में अंतिम फैसला

US Budget Crisis: अमेरिकी सरकार इस समय शटडाउन की ओर तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में राष्‍ट्रपति डोनाल्ड...

More Articles Like This