गुप्त नवरात्रि का तीसरा दिन आज, नोट कर लें शुभ मुहूर्त, राहुकाल का समय

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gupt Navratri: गुप्त नवरात्रि का तीसरा दिन आज बुधवार को है. हिंदू पंचांग के अनुसार शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि चल रही है, जो 22 जनवरी की सुबह 2 बजकर 47 मिनट तक प्रभावी रहेगी. यह मां त्रिपुर सुंदरी के पूजन का भी दिन है.

जानें राहुकाल का समय

दृक पंचांग के अनुसार किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले पंचांग का विचार महत्वपूर्ण है. कोई शुभ कार्य जैसे विवाह, नामकरण, गृह प्रवेश, मुंडन या नया व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें राहुकाल का विशेष ध्यान रखना चाहिए. 21 जनवरी को राहुकाल दोपहर 12 बजकर 33 मिनट से 1 बजकर 52 मिनट तक रहेगा. इस दौरान कोई भी मंगल कार्य शुरू नहीं करना चाहिए.

आज बन रहे ये नक्षत्र Gupt Navratri

नक्षत्र की बात करें तो धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 1 बजकर 58 मिनट तक रहेगा, उसके बाद शतभिषा नक्षत्र शुरू हो जाएगा. चंद्रमा कुंभ राशि में संचरण करेगा. सूर्योदय 7 बजकर 14 मिनट पर और सूर्यास्त शाम 5 बजकर 51 मिनट पर होगा.

जानिए शुभ मुहूर्त

21 जनवरी के शुभ मुहूर्त की बात करें तो ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजकर 27 मिनट से 6 बजकर 20 मिनट पर विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 19 मिनट से 3 बजकर 1 मिनट तक गोधूलि मुहूर्त शाम 5 बजकर 49 मिनट से 6 बजकर 15 मिनट तक है. वहीं, रवि योग दोपहर 1 बजकर 58 मिनट से अगले दिन सुबह 7 बजकर 14 मिनट तक रहेगा.

मां दुर्गा के गुप्त स्वरूप की साधना की जाती है

पंचांग के अनुसार, राहुकाल 12 बजकर 33 मिनट से 1 बजकर 52 मिनट तक, यमगंड सुबह 8 बजकर 34 मिनट से 9 बजकर 53 मिनट तक है. वहीं, गुलिक काल सुबह 11 बजकर 13 से दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक और पंचक पूरे दिन रहेगा. गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा के गुप्त स्वरूप की साधना की जाती है. तृतीया तिथि पर देवी के तीसरे रूप मां त्रिपुर सुंदरी की पूजा का विशेष महत्व है. धर्म शास्त्रों के अनुसार, ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर मां दुर्गा की विधिवत पूजा करें, मंत्र जाप करें और श्रद्धा-भक्ति से प्रसाद अर्पित करें. इसके साथ ही जप का विशेष महत्व है.

ये भी पढ़ें- यदि नींव मजबूत होगी तो ही टिक सकेगा भवन: दिव्य मोरारी बापू

Latest News

Shinzo Abe Murder Case: गोली मारकर पूर्व PM शिंजो आबे की हत्या करने वाले अपराधी को उम्रकैद

Shinzo Abe Murder Case: पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या करने वाले शख्स को जापान की अदालत...

More Articles Like This

Exit mobile version