घर में पानी से जुड़ी इन चीजों को इस दिशा में लगाएं, जीवन में आती है सुख-समृद्धि

Must Read

Vastu Mantra : आपको यदि घर में कोई नई चीज लगानी है तो वास्तु शास्त्र के अनुसार उसी दिशा में लगाएं जिससे जीवन में सुख-समृद्धि की कभी कमी न हों. ज्‍योतिषी के अनुसार घर में पानी से जुड़ी चीजें जैसे नल, शावर, बेसिन, गीजर..इत्यादि इस दिशा में लगाने से घर में हमेशा खुशहाली बनी रहे.

पानी से जुड़ी चीजें इस दिशा में लगाना होता शुभ

  • पानी याफिर जल से जुड़ी ये सभी वस्तुऐं हमारी दिनचर्या में अहम भूमिका निभाती हैं इसलिये ये अगर सही दिशा में न लगी हो तो ये नकारात्मक प्रभाव भी डाल सकती हैं.
  • इसके साथ ही वाश बेसिन को भी उत्तर या फिर ईशान कोण परलगाना शुभ माना जाता है.
  • वास्तु के मुताबिक, घर में गीजर को आग्नेय कोण पर होना चाहिये.
  • नहाने के लिये उपयोग में आने वाला बाथ टब भी आप उत्तर या ईशान कोण में रख सकतेहैं.
  • साथ ही घर से पानी के निकासी की व्यवस्था उत्तर दिशा में करवानी चाहिए.
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार पानी के नल को और शावर को घर की उत्तर पूर्व दिशा में लगाना चाहिये.
  • इन सब के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण बात का ध्यान रखना चाहिये किपानी के नल और शावर को उपयोग करने के बाद सही ढंग से बंद कर देना चाहिये क्योंकि अगर इससे पानी टपकता है तो घर में धन संबंधी दिक्कतें आती हैं और कई तरह की समस्यायें लगी रहती हैं.

  इसे भी पढ़ें :- दुबई जानें का प्लान बना रहे हैं या…, तो कभी न करें ये गलती, हो सकती है जेल

Latest News

27 January 2026 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

27 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This