मुंबई में बम की धमकी के बाद एलर्ट जारी, कॉलर को पकड़ने के लिए चल रहा तलाशी अभियान

Must Read

Mumbai: मुंबई में गुरुवार दोपहर को बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है. लोगों से अफवाहों से बचने और किसी भी संदिग्ध चीज या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है. इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर 112 को भी सक्रिय रखा गया है, ताकि लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा सकें.

अज्ञात कॉलर की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने में जुटी पुलिस

एक अज्ञात व्यक्ति ने हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करके समुद्र में बम विस्फोट की बात कही थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. धमकी मिलते ही पुलिस की कई टीमें अज्ञात कॉलर की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई हैं. इसके लिए तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है. साथ ही तटीय सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

कॉलर को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू

तटवर्ती इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं, ताकि संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके. पुलिस ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए कॉलर को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. अधिकारियों के मुताबिक वे हरसंभव कोशिश कर रहे हैं, ताकि स्थिति पर जल्द काबू पाया जा सके. मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस तरह की धमकियों को हल्के में नहीं लिया जाता.

तटीय इलाकों में निगरानी बढ़ाई

जांच के दौरान कॉल की रिकॉर्डिंग और नेटवर्क डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है. अगर यह धमकी झूठी पाई गई तो भी कॉलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. तटीय इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है. अगर जरूरत पड़ी तो नौसेना की मदद भी ली जा सकती है. पिछले कुछ समय में ऐसी धमकियां बढ़ी हैं, जिससे पुलिस का दबाव भी बढ़ गया है. ऐसी स्थिति में पुलिस ने लोगों से शांति बनाने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें. सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस को लगाई फटकार, दंगों की जांच के लिए SIT बनाने का भी निर्देश

 

Latest News

तो हमें जीने की कोई इच्छा नहीं…, Anna Hazare ने फिर किया भूख हड़ताल का ऐलान, जानिए वजह

Anna Hazare: समाजसेवी अन्ना हजारे ने एक बड़ा ऐलान किया है. 30 जनवरी 2026 से अन्ना हजारे भूख हड़ताल...

More Articles Like This