Vivah Muhurat 2025: अगर आप साल 2025 में शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए मात्र दो महीने ही बचें हैं, नवंबर और दिसंबर, इसमें भी विवाह के लिए गिने-चुने ही शुभ मुहूर्त वाले दिन हैं. आपको इन्हीं मुहूर्तों में से किसी एक में शादी का प्लान फाइनल करना होगा.
जैसा की हम सभी जानते हैं कि चातुर्मास के दौरान हिंदू धर्म में शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों पर ब्रेक लगा रहता है. वहीं कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली देवउठनी एकादशी के साथ ही हिंदू धर्म में शादियों का सीजन शुरू हो जाता है. कल यानी 01 नवंबर को देवउठनी एकादशी है. कल से भगवान श्री हरि विष्णु जागृति अवस्था में आ गए हैं. इसके साथ ही शादी-विवाह का सिलसिला शुरू हो गया. आइए जानते हैं साल 2025 के नवंबर महीने में विवाह के शुभ मुहूर्त कब और किस-किस तारीख में पड़ रहे हैं.
नवंबर Vivah Muhurat 2025
- 18 नवंबर 2025, मंगलवार
- 22 नवंबर 2025, शनिवार
- 23 नवंबर 2025, रविवार
- 24 नवंबर 2025, सोमवार
- 25 नवंबर 2025, मंगलवार
- 29 नवंबर 2025, शनिवार
- 30 नवंबर 2025, रविवार
दिसंबर 2025 विवाह मुहूर्त
इस साल दिसंबर महीने में शादी के दो सबसे अच्छे मुहूर्त पड़ेंगे. जिसमें से एक 4 दिसंबर 2025, गुरुवार और दूसरा 5 दिसंबर 2025, शुक्रवार को रहेगा.
कब लग रहा खरमास
बता दें कि 15 दिसंबर 2025 को खरमास लग रहा है. खरमास में सभी प्रकार के शुभ कार्य वर्जित होते हैं. सूर्य देव के धनु राशि में प्रवेश करने के दौरान खरमास लगता है, जो मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी 2026 को समाप्त होगा. जिसके बाद फिर शादियों का सीजन शुरू होगा.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- अहंकार से नहीं, विनम्रता से होता है ईश्वर से मिलन: दिव्य मोरारी बापू