मई में घरेलू उड़ानों से 140.56 लाख यात्रियों ने की हवाई यात्रा: DGCA

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
देश के भीतर हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या मई में सालाना आधार पर 1.89% बढ़कर 140.56 लाख हो गई. यह जानकारी नागर विमानन महानिदेशालय ने मंगलवार को दी. विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए के मासिक आंकड़ों से पता चलता है कि मई, 2024 में घरेलू एयरलाइंस से 137.96 लाख विमान यात्रियों ने उड़ान भरी थी. पिछले महीने देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने कुल 93.09 लाख यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया और उसकी बाजार हिस्सेदारी 64% रही. इसके बाद एयर इंडिया समूह (air india group) की उड़ानों से 37.22 लाख लोगों ने यात्रा की और उसकी बाजार हिस्सेदारी 26.5% रही.
समीक्षाधीन माह में दो अन्य प्रमुख एयरलाइंस अकासा एयर और स्पाइसजेट ने क्रमशः 7.48 लाख और 3.40 लाख यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया. इसके साथ अकासा एयर की बाजार हिस्सेदारी 5.3% रही, जबकि स्पाइसजेट की कुल घरेलू यात्री यातायात में हिस्सेदारी 2.4% रही. आंकड़ों के मुताबिक, निर्धारित समय पर उड़ान भरने के मामले में इंडिगो सबसे आगे रही और उसकी सबसे अधिक 84% उड़ानें समय पर रहीं. एयर इंडिया ने छह प्रमुख हवाई अड्डों से 79.7% उड़ानें समय पर संचालित कीं.
यह भी पढ़े: Haldwani: हल्द्वानी में नहर में गिरी बेकाबू कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
Latest News

विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्रिक्स को बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली की रक्षा करने की अपील की

S. Jaishankar: ब्रिक्स देशों से विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपील की है कि वे बढ़ते संरक्षणवाद और टैरिफ...

More Articles Like This

Exit mobile version