इस साल वैश्विक विदेशी पर्यटकों की संख्या में 3% से 5% की वृद्धि का अनुमान

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
वर्तमान में 2025 वर्ल्ड टूरिज्म अलायंस-श्यांगहू डायलॉग का आयोजन पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत की राजधानी हांग्जो में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र पर्यटन संगठन, विभिन्न देशों की पर्यटन उद्योग संस्थाएँ और संबंधित देशों के पर्यटन विभाग भाग ले रहे हैं. इस डायलॉग का उद्देश्य वैश्विक पर्यटन के नए रुझानों पर ध्यान केंद्रित करना और 2024-2025 के क्रॉस-बॉर्डर टूरिज्म कंजम्पशन ट्रेंड की रिसर्च रिपोर्ट जारी करना है, ताकि उद्योग के सतत विकास में चीनी ज्ञान का योगदान दिया जा सके. इस डायलॉग का विषय “गैर-सीमा सह-अस्तित्व: टूरिज्म इंडस्ट्री की अनंत संभावनाओं की खोज” है, जो जिम्मेदारीपूर्ण सह-अस्तित्व, सीमा पार सह-निर्माण और तकनीकी साझाकरण तीन मुख्य पहलुओं पर केंद्रित है.
मुख्य भाषण और उच्च स्तरीय वार्ता जैसे रूपों के माध्यम से, पर्यटन उद्योग के सतत विकास पर चर्चा की जा रही है. इस दौरान, वर्ल्ड टूरिज्म अलायंस ने 2024-2025 क्रॉस-बॉर्डर टूरिज्म कंजम्पशन ट्रेंड रिसर्च रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2025 में वैश्विक विदेशी पर्यटकों की संख्या में साल-दर-साल 3 से 5 की वृद्धि का अनुमान है. चीन ने आगमन पर वीजा मुक्ति नीति का विस्तार किया है, और वृद्ध पर्यटक समूहों में गहन यात्रा की प्रवृत्ति स्पष्ट है, साथ ही उनके ठहरने का समय लगातार बढ़ रहा है.
2025 की पहली छमाही में, 50 से 59 वर्ष और 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ पर्यटकों में, 4 से 7 दिनों तक ठहरने वालों का अनुपात क्रमशः 33% और 34% रहा. वहीं, 7 दिनों से अधिक ठहरने वालों का अनुपात क्रमशः 20% और 27% रहा. इसके अलावा, खेल आयोजन पर्यटन ने आगमन पर्यटन को गति प्रदान की है. 2025 हार्बिन एशियाई शीतकालीन खेल जैसे बड़े खेल आयोजनों ने आगमन पर्यटन को स्पष्ट रूप से बढ़ावा दिया है. साथ ही, सांस्कृतिक अनुभव पर्यटन एक नया लोकप्रिय विषय बन गया है. चीनी सभ्यता का अनूठा आकर्षण आगमन पर्यटन बाजार के लगातार सक्रिय रहने की मुख्य प्रेरक शक्ति बन गया है.
Latest News

भारत की IT और Tech कंपनियों के राजस्व में 2030 तक 20% तक का योगदान देगा AI

भारत की आईटी सर्विस और सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट इंडस्ट्री में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की भूमिका तेजी से अहम होती जा...

More Articles Like This

Exit mobile version