Adani Airports को मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए मिला 1 अरब डॉलर का फंड

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड (Adani Airports Holdings Limited) ने मंगलवार को कहा कि कंपनी को अपने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (Mumbai International Airport Limited) के लिए एक प्रोजेक्ट फाइनेंस स्ट्रक्चर के जरिए 1 अरब डॉलर की फाइनेंसिंग मिली है. इस लेन-देन में जुलाई 2029 तक मैच्योर होने वाले 750 मिलियन डॉलर के नोट जारी करना शामिल है, जिसका इस्तेमाल रिफाइनेंसिंग के लिए किया जाएगा. फाइनेंसिंग स्ट्रक्चर (Financing Structure) में एडिशनल 250 मिलियन डॉलर जुटाने का प्रावधान भी शामिल है, जिसके परिणामस्वरूप कुल 1 अरब डॉलर की फाइनेंसिंग होगी.
अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Limited) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी और भारत के सबसे बड़े निजी हवाई अड्डा संचालक ने कहा, यह फ्रेमवर्क MIAL के विकास, आधुनिकीकरण और क्षमता वृद्धि के लिए पूंजीगत व्यय कार्यक्रम के लिए बेहतर फाइनेंशियल फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करेगा. यह नई फाइनेंसिंग हाल ही में वैश्विक बैंकों के एक संघ से AAHL द्वारा प्राप्त 750 मिलियन डॉलर की फाइनेंसिंग के बाद हुई है. लेटेस्ट ट्रांजैक्शन डायवर्सिफाइड ग्लोबल कैपिटल मार्केट (Latest Transactions Diversified Global Capital Markets) तक अदाणी की पहुंच और भारत के नेक्स्ट जनरेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म पर हाई-क्वालिटी वाले निवेशकों को आकर्षित करने की कंपनी की क्षमता का प्रमाण है.
अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड (Adani Airports Holdings Limited) के सीईओ अरुण बंसल (Arun Bansal) ने कहा, यह अदाणी एयरपोर्ट्स (Adani Airports) के ऑपरेटिंग प्लेटफॉर्म की शक्ति, मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Mumbai International Airport) के मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और सस्टेनेबल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए हमारी प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है. उन्होंने आगे कहा, अपोलो मैनेज्ड फंड्स और अग्रणी संस्थागत निवेशकों की भागीदारी के साथ, हमें पूंजी के ग्लोबल पूल तक अपनी पहुंच को गहरा करने पर गर्व है. सबसे बड़े प्राइवेट इंवेस्टमेंट-ग्रेड प्रोजेक्ट फाइनेंस निर्गमों में से एक को सुरक्षित करने की हमारी क्षमता वित्तीय अनुशासन, पूंजी दक्षता और लॉन्ग-टर्म वैल्यू क्रिएशन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
यह एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में भारत का पहला इन्वेस्टमेंट ग्रेड (आईजी) रेटेड प्राइवेट बॉन्ड निर्गम है. इस लेन-देन का नेतृत्व अपोलो-मैनेज्ड फंड्स द्वारा किया गया, जिसमें प्रमुख संस्थागत निवेशकों और बीमा कंपनियों के एक समूह की भागीदारी थी. इसमें ब्लैकरॉक-मैनेज्ड फंड, स्टैंडर्ड चार्टर्ड आदि शामिल थे, जो भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर के अवसर और अदाणी एयरपोर्ट्स के ऑपरेटिंग प्लेटफॉर्म में वैश्विक विश्वास को रेखांकित करता है. एमआईएएल के स्थिर परिसंपत्ति आधार, नकदी प्रवाह और ऑपरेशनल एक्सीलेंस द्वारा समर्थित, नोटों को बीबीबी-/स्टेबल रेटिंग दिए जाने की उम्मीद है.
एएएचएल ने कहा कि कंपनी आधुनिकीकरण, क्षमता विस्तार, डिजिटलीकरण और टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन में निरंतर निवेश के माध्यम से हवाई अड्डों के इंफ्रास्ट्रक्चर को बदलने के लॉन्ग-टर्म विजन के लिए प्रतिबद्ध है. यह ट्रांजैक्शन एमआईएएल के सस्टेनेबिलिटी एजेंडे को भी गति देगा, जो 2029 तक नेट जीरो उत्सर्जन प्राप्त करने के अपने लक्ष्य का समर्थन करेगा. एएएचएल को 2019 में अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की 100 प्रतिशत सहायक कंपनी के रूप में शामिल किया गया था.
Latest News

11 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This