अप्रैल-सितंबर छमाही में Adani Energy Solutions ने दर्ज की मजबूत ग्रोथ, एडजस्टेड PAT 42% बढ़ा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) ने सोमवार को जानकारी दी कि FY25-26 की पहली छमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 16% बढ़कर ₹13,793 करोड़ तक पहुंच गई है. वहीं, जुलाई से सितंबर 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 6% की वृद्धि के साथ ₹6,767 करोड़ रही् कंपनी ने इस प्रदर्शन का श्रेय मजबूत परिचालन (operational) स्थिरता को दिया.

एईएसएल ने बताया कि FY25-26 की पहली छमाही में उसका समायोजित शुद्ध लाभ (Adjusted PAT) 42% बढ़कर ₹1,096 करोड़ हो गया. इसका कारण ईबीआईटीडीए वृद्धि दर दोहरे अंक में होना और मूल्यह्रास सपाट होना और ब्याज के भुगतान में सालाना आधार पर सपाट वृद्धि होना है.

एईएसएल के प्रबंधक निदेशक अनिल सरदाना ने क्‍या कहा ?

AESL ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट और स्मार्ट मीटर सेगमेंट के अच्छे प्रदर्शन के चलते FY26 की दूसरी तिमाही में कंपनी का पीएटी सालाना आधार पर 21% बढ़कर 557 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, EBITDA दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 12% बढ़कर 2,126 करोड़ रुपए हो गया है.

एईएसएल के प्रबंधक निदेशक अनिल सरदाना ने कहा, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड, देश की सबसे बड़ी एनर्जी सॉल्यूशंस प्रदाता कंपनी है. इसने दूसरी तिमाही में भी अपनी स्थिति को और कंसोलिडेट किया है। कंपनी ने सभी सेगमेंट्स में मजबूत वृद्धि दर रिपोर्ट की है.

कंपनी के सीईओ कंदर्प पटेल ने कहा, हमें एक और मजबूत तिमाही की रिपोर्ट करते हुए खुशी हो रही है. प्रभावी ऑन-ग्राउंड क्रियान्वयन और केंद्रित संचालन एवं प्रबंधन (ओएंडएम) परियोजना पूंजीगत व्यय वृद्धि में निरंतर प्रगति को आगे बढ़ा रही है. कंपनी के मुताबिक, FY26 की पहली छमाही में कंपनी का कैश प्रॉफिट 2,212 करोड़ रुपए और FY26 की दूसरी तिमाही में 1,167 करोड़ रुपए रहा है.

कंपनी ने तिमाही के दौरान अपने मजबूत परिचालन प्रदर्शन की जानकारी साझा की है, जिसमें औसत सिस्टम उपलब्धता 99.6% से अधिक दर्ज की गई. उत्कृष्ट लाइन उपलब्धता के चलते FY25-26 की दूसरी तिमाही में कंपनी को ₹30 करोड़ की प्रोत्साहन (इंसेंटिव) आय प्राप्त हुई, जो उसके कुशल संचालन और रखरखाव प्रक्रियाओं को दर्शाती है.

हाल ही में मिले नए ऑर्डर्स के साथ, एईएसएल की कुल निर्माणाधीन ट्रांसमिशन पाइपलाइन का मूल्य बढ़कर ₹60,004 करोड़ तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़े: Pakistan: फेक जानकारी फैलाते हुए पकड़े गए पाक PM शहबाज शरीफ, X ने ही खोल दी पोल

Latest News

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का BirthDay Celebration, वैवाहिक वर्षगांठ भी आज; भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय ने दी बधाई

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन और सीएमडी उपेन्‍द्र राय की आज भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन से...

More Articles Like This