बांग्लादेश ने चुकाया अदाणी ग्रुप का बकाया, कंपनी को मिले 3282 करोड़ रुपये

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Adani Power: बांग्लादेश ने अदाणी ग्रुप को भुगतान करना शुरू कर दिया है. बांग्लादेश ने जून में अदाणी पावर को 38.4 करोड़ डॉलर यानी 32,82.64 करोड़ रुपये का भुगतान किया. इससे भारतीय कंपनी के साथ बिजली आपूर्ति समझौते के तहत उसके बकाये में उल्लेखनीय कमी आई है.

मामले से जुड़े दो सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेश को जून में 43.7 करोड़ डॉलर का भुगतान करना था, जिसमें से उनसे 27 जून तक 38.4 करोड़ डॉलर का पेमेंट किया है. इससे 31 मार्च तक बांग्लादेश के स्वीकृत दावों का भुगतान हो जाएगा. उन्होंने बताया कि इस भुगतान के बाद अदाणी का दावा घटकर लगभग 50 करोड़ डॉलर रह जाएगा, हालांकि यह अभी भी बहुत ज्‍यादा है.

आर्थिक संकट में फंसा है बांग्लादेश

बांग्लादेश 2017 के समझौते के तहत अपने भुगतान दायित्वों को पूरा करने के लिए जूझ रहा है, क्योंकि 2022 में रूस-यूक्रेन जंग और घरेलू राजनीतिक उथल-पुथल के बाद उसकी आयात लागत बढ़ी है. अदाणी ने पिछले वर्ष आपूर्ति आधी कर दी थी और मार्च 2025 में बांग्लादेश के कुछ बकाया राशि का भुगतान करने के बाद पूरी सप्‍लाई फिर से शुरू हुई थी. ताजा भुगतानों के साथ, बांग्लादेश ने लगभग दो अरब डॉलर की कुल बकाया राशि में करीब 1.5 अरब डॉलर दे दिया है.

रोकी गई थी आधी बिजली आपूर्ति रोकी 

अदाणी पावर के पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी अदाणी पावर झारखंड लिमिटेड (एपीजेएल) ने नवंबर, 2024 में 84.6 करोड़ डॉलर का बिल बकाया होने के कारण बांग्लादेश को अपनी बिजली सप्‍लाई घटाकर आधा कर दी थी. इससे पहले अदाणी कंपनी ने बांग्लादेश के ऊर्जा सचिव को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि बांग्लादेश बिजली विकास बोर्ड (PDB) से 30 अक्टूबर तक बकाया राशि का भुगतान करने को कहा जाए.

27 अक्टूबर को लिखे पत्र में अडानी समूह की कंपनी ने कहा था कि यदि बकाया बिलों का भुगतान नहीं किया गया तो वह 31 अक्टूबर को बिजली आपूर्ति निलंबित करके बिजली खरीद समझौते (पीपीए) के तहत सुधारात्मक उपाय करने के लिए बाध्य होगी.

ये भी पढ़ें :- चेक गणराज्य की खुफिया एजेंसी का बड़ा खुलासा, ताइवान की उपराष्ट्रपति पर हमले की साजिश रच रहा था चीन

 

Latest News

भारतीय पर्यटन क्षेत्र की आय 2028 तक 59 अरब डॉलर से अधिक होने का अनुमान: Report

भारत का पर्यटन क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक 2028 तक इसकी आय 59 अरब डॉलर से अधिक हो जाएगी और विदेशी पर्यटकों की संख्या 3.05 करोड़ तक पहुंच सकती है. घरेलू पर्यटन और लग्जरी ट्रैवल भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहे हैं

More Articles Like This