अदाणी पावर लिमिटेड (APL) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी की आय जुलाई-सितंबर 2025 में 13,106.34 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि की 12,949.12 करोड़ रुपये से थोड़ी बढ़कर है. कंपनी के मुताबिक, आय में यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से बिजली की बिक्री में वृद्धि के कारण हुई. दूसरी तिमाही में अदाणी पावर की कंसोलिडेटेड बिजली बिक्री की मात्रा 7.4% बढ़कर 23.7 अरब यूनिट्स तक पहुंच गई.
कंपनी ने बताया कि बिक्री की मात्रा में वृद्धि उच्च आधार और मानसून जल्दी आने और लंबे समय तक मांग में व्यवधान बने रहने के बावजूद हुई है. अदाणी पावर का कंसोलिडेटेड ईबीआईटीडीए दूसरी तिमाही में 6,001 करोड़ रुपए रहा है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 6,000 करोड़ रुपए था. जुलाई-सितंबर अवधि में, कंपनी ने बिहार डिस्कॉम के साथ 2,400 मेगावाट, मध्य प्रदेश के डिस्कॉम के साथ 1,600 मेगावाट और कर्नाटक डिस्कॉम के साथ 570 मेगावाट (अक्टूबर 2025 तक) का लंबी अवधि का पावर परचेस एग्रीमेंट (पीपीए) साइन किया है.
दूसरी तिमाही में अदाणी पावर ने कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस के तहत विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड का अधिग्रहण किया, जिसकी क्षमता 600 मेगावाट है. इस कदम के साथ कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता बढ़कर 18,150 मेगावाट हो गई है. अदाणी पावर लिमिटेड के सीईओ एसबी ख्यालिया ने कहा, मौसम संबंधी उतार-चढ़ाव के बावजूद कंपनी ने इस तिमाही में मजबूत और स्थिर वित्तीय प्रदर्शन किया है, जो उनकी परिचालन दक्षता और प्रतिस्पर्धी लाभ को दर्शाता है.
उन्होंने बताया कि कंपनी शक्ति स्कीम के तहत 4.5 गीगावाट के नए लंबी अवधि के पीपीए हासिल कर बाजार में अपनी उपस्थिति को लगातार बढ़ा रही है. उन्होंने बताया, मजबूत मुनाफा और लिक्विडिटी, हमें 2031-32 तक 42 गीगावाट के अपने क्षमता विस्तार लक्ष्य को प्राप्त करने की स्थिति में ला खड़ा करती है. हमने पूरे 23.7 गीगावाट विस्तार के लिए जमीन और उपकरण के ऑर्डर पहले ही दे दिए हैं और परियोजना का कार्यान्वयन तेजी से आगे बढ़ रहा है.
FY26 की दूसरी तिमाही में मर्चेंट और शॉर्ट-टर्म बिक्री की मात्रा 12.9% बढ़कर 5.7 बिलियन यूनिट हो गई, जबकि FY25 की समान तिमाही में यह 5.0 बिलियन यूनिट थी. इसी प्रकार, FY26 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में मर्चेंट वॉल्यूम 10.5% बढ़कर 11.4 बिलियन यूनिट रही, जबकि FY25 की पहली छमाही में यह 10.3 बिलियन यूनिट थी.