FY26 की दूसरी तिमाही में 19% बढ़ी अदाणी टोटल गैस की आय, वॉल्यूम में भी हुई वृद्धि

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

देश की प्रमुख ऊर्जा कंपनियों में से एक अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने मंगलवार को अपने FY25-26 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी के अनुसार, इस तिमाही में उसकी आय सालाना आधार पर 19% बढ़कर ₹1,569 करोड़ तक पहुंच गई है. इस अवधि में सीएनजी और पीएनजी की संयुक्त बिक्री मात्रा में भी 16% की वृद्धि दर्ज की गई. FY26 की दूसरी तिमाही के अंत तक कंपनी के सीएनजी स्टेशनों की संख्या बढ़कर 662 हो गई, जबकि पीएनजी कनेक्शनों की संख्या 10.20 लाख तक पहुंच गई है.

इसके अलावा, इंडस्ट्रियल और कमर्शियल कनेक्शनों की संख्या बढ़कर 9,603 हो गई है, जिसमें सितंबर तिमाही के दौरान 147 नए कनेक्शन जोड़े गए.

टीम ATGL ने एक बार फिर प्रभावशाली आंकड़े किए पेश

एटीजीएल के सीईओ और ईडी सुरेश पी मंगलानी ने कहा, टीम एटीजीएल ने एक बार फिर प्रभावशाली आंकड़े पेश किए हैं, जिसमें 16% की वॉल्यूम ग्रोथ, 20% की आय वृद्धि (FY26 की पहली छमाही में) और 603 करोड़ रुपए का ईबीआईडीटीए शामिल है, जबकि एपीएम और एनडब्ल्यूजी गैस की संयुक्त आपूर्ति FY25 की पहली छमाही के 70% से घटकर FY26 की पहली छमाही में 59% रह गई और डॉलर, रुपए के मुकाबले 4 प्रतिशत महंगाई हो गया है, जिसके परिणामस्वरूप गैस की लागत में वृद्धि हुई. एटीजीएल ने बताया कि कंपनी द्वारा लगाए गए चार्जर्स की संख्या बढ़कर 4,209 हो गई है.

FY26 की दूसरी तिमाही में 302 करोड़ रुपए का EBITDA हुआ प्राप्त

एक्सचेंज रेट में वृद्धि और उच्च गैस लागत के बावजूद, एटीजीएल ने कैलिब्रेटेड प्राइसिंग स्ट्रेटेजी और ओपेक्स ऑप्टिमाइजेशन के माध्यम से मात्रा में वृद्धि की, जिससे FY26 की दूसरी तिमाही में 302 करोड़ रुपए का ईबीआईटीडीए प्राप्त हुआ. मंगलानी ने कहा, सीएनजी सेगमेंट के लिए एपीएम गैस आवंटन से जुड़ी बदलती स्थिति पर हमारी कड़ी नजर है, लेकिन हमारा विविधीकृत गैस सोर्सिंग पोर्टफोलियो हमें एक कैलिब्रेटेड प्राइसिंग एप्रोच अपनाने में सक्षम बनाता है, जिससे उभोक्ताओं के हितों को ध्यान रखने में मदद मिलती है.

क्रिसिल और केयर ने भी कंपनी को नई AA+ रेटिंग की प्रदान

आईसीआरए ने अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) की लॉन्ग टर्म क्रेडिट रेटिंग को बढ़ाकर AA+ (Stable) कर दिया है, जबकि क्रिसिल और केयर ने भी कंपनी को नई AA+ (Stable) रेटिंग प्रदान की है. कंपनी के प्रबंध निदेशक संदीप मंगलानी ने कहा कि ये रेटिंग्स एटीजीएल के लगातार बढ़ते पैमाने, मजबूत पैरेंट सपोर्ट, स्थिर वॉल्यूम ग्रोथ, सुदृढ़ गैस सोर्सिंग नेटवर्क और मजबूत वित्तीय स्थिति को लेकर रेटिंग एजेंसियों के सकारात्मक दृष्टिकोण को दर्शाती हैं.

यह भी पढ़े: Weather Update: दिल्ली-NCR में सर्दी ने दी दस्तक, UP-बिहार में बारिश के आसार… पढ़े आज का वेदर अपडेट

Latest News

भारत से ट्रेड डील को तैयार हुआ अमेरिका, पीएम मोदी की तारीफ में ट्रंप ने कही ये बात

Donald Trump : एक बार फिर अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने दावा करते हुए कहा कि उन्होंने भारत...

More Articles Like This

Exit mobile version