FY24 में बढ़कर 29.49 लाख करोड़ रुपये हुआ कृषि क्षेत्र का उत्पादन, सरकारी आंकड़े जारी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
कृषि और संबद्ध क्षेत्र से उत्पादन का सकल मूल्य (GVO) FY12 से FY24 के दौरान स्थिर मूल्यों पर 54.6% बढ़कर 29.49 लाख करोड़ रुपये हो गया. यह जानकारी राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने शुक्रवार को दी. सांख्यिकी व कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के तहत आने वाले एनएसओ ने ‘कृषि व संबद्ध क्षेत्रों से उत्पादन के मूल्य पर सांख्यिकीय रिपोर्ट (2011-12 से 2023-24)’ का वार्षिक प्रकाशन जारी किया है.
एनएसओ ने कहा, “स्थिर मूल्यों पर कृषि और संबद्ध क्षेत्र से सकल उत्पादन मूल्य (GVO) ने 2011-12 में 1,908 हजार करोड़ रुपये से 2023-24 में 2,949 हजार करोड़ रुपये तक की स्थिर वृद्धि दिखाई है, जो करीब 54.6% की समग्र वृद्धि को दर्शाता है.” इसमें आगे कहा गया है कि वर्तमान मूल्यों पर कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के सकल मूल्य वर्धन (GVA) में लगभग 225% की वृद्धि दर्ज की गई है, जो 2011-12 में 1,502 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 2023-24 में 4,878 हजार करोड़ रुपये हो गई है.
यह प्रकाशन एक व्यापक दस्तावेज है, जो 2011-12 से 2023-24 तक कृषि और संबद्ध गतिविधियों के फसल, पशुधन, वानिकी और लॉगिंग, और मत्स्य पालन और जलीय कृषि क्षेत्रों के उत्पादन के मूल्यों पर वर्तमान और स्थिर (2011-12) दोनों मूल्यों पर विस्तृत जानकारी देता है. आंकड़ों के मुताबिक, 15.95 लाख करोड़ रुपये के जीवीओ के साथ फसल क्षेत्र 2023-24 में 54.1% की हिस्सेदारी के साथ कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के कुल जीवीओ (स्थिर मूल्यों पर) में सबसे बड़ा योगदानकर्ता बना हुआ है.
2023-24 में अनाज और फल और सब्जियों का कुल मिलाकर कुल फसल जीवीओ में 52.5 प्रतिशत हिस्सा होगा. अनाजों में से केवल धान और गेहूं ही 2023-24 में सभी अनाजों के जी.वी.ओ. (स्थिर मूल्यों पर) का लगभग 85 प्रतिशत हिस्सा होंगे. पांच राज्यों- यूपी, एमपी, पंजाब, तेलंगाना और हरियाणा- ने 2023-24 में अनाज के जीवीओ (स्थिर मूल्यों पर) में करीब 53% का योगदान दिया. एनएसओ के आंकड़ों के मुताबिक, कम हिस्सेदारी (2011-12 में 18.6% से 2023-24 में 17.2% ) के साथ, उत्तर प्रदेश ने शीर्ष स्थान बनाए रखा है.
फल समूह में 2023-24 में केले का स्थिर मूल्य जीवीओ (47,000 करोड़ रुपये) आम (46,100 करोड़ रुपये) से आगे निकल गया है. 2011-12 से 2021-22 तक लगातार फल समूह में जीवीओ (स्थिर मूल्यों पर) में आम का सबसे अधिक योगदान रहा है. सब्जी समूह के जीवीओ (स्थिर मूल्यों पर) में 2011-12 से 2023-24 के दौरान आलू का योगदान सबसे अधिक रहेगा. आलू का जीवीओ 2011-12 में 21,300 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 2023-24 में 37,200 करोड़ रुपये हो गया है.
इसके अलावा, फूलों की खेती ने स्थिर मूल्यों पर जीवीओ में उल्लेखनीय वृद्धि का अनुभव किया, जो 2011-12 में 17,400 करोड़ रुपये से करीब दोगुना होकर 2023-24 में 28,100 करोड़ रुपये हो गया, जो बागवानी में बढ़ती वाणिज्यिक रुचि और विविधीकरण को दर्शाता है.
Latest News

15 August 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This