भारत में एप्पल के लिए साल 2025 बेहद मजबूत साबित हुआ. आंकड़ों के मुताबिक, 2024 के मुकाबले 2025 में आईफोन की शिपमेंट में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे साफ है कि देश में आईफोन की मांग तेजी से बढ़ी है. साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) के अनुसार, साल 2025 में आईफोन की बिक्री ने आईपैड को भी पीछे छोड़ दिया. जहां आईफोन की शिपमेंट में उल्लेखनीय इजाफा हुआ, वहीं आईपैड की बिक्री में महज 2% की वृद्धि देखने को मिली.
विशेषज्ञों की राय और iPhone 16 की सफलता
सीएमआर के इंडस्ट्री रिसर्च ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट प्रभु राम ने कहा कि 2025 में भारत में एप्पल का प्रदर्शन यह दिखाता है कि लोगों के बीच एप्पल प्रोडक्ट्स की मांग मजबूत बनी हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि नए आईपैड मॉडल लॉन्च होने की वजह से आईपैड की बिक्री भी स्थिर बनी रही, जिससे एप्पल की प्रीमियम और कामकाज से जुड़े प्रोडक्ट्स में पकड़ मजबूत हुई. रि
पोर्ट के मुताबिक, आईफोन 16 सीरीज साल 2025 में एप्पल की सबसे सफल आईफोन सीरीज बनकर उभरी. कुल आईफोन शिपमेंट में इसका 57% हिस्सा रहा, जिससे यह पूरे साल का सबसे ज्यादा बिकने वाला आईफोन मॉडल साबित हुआ.
iPhone सीरीज की बाजार हिस्सेदारी
इसके बाद आईफोन 15 सीरीज का स्थान रहा, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 24 प्रतिशत रही. वहीं आईफोन 17 सीरीज ने भी बाजार में मजबूत शुरुआत की और 10 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की. इसके अलावा आईफोन 16ई ने भी अच्छा योगदान दिया और इसकी हिस्सेदारी 6 प्रतिशत रही. हालांकि, साल की चौथी तिमाही में आईफोन शिपमेंट में पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले करीब 3 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की गई.
iPad की बढ़ती मांग
इसके उलट इसी दौरान आईपैड की शिपमेंट में 95 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई. इससे साफ है कि जहां पूरे साल आईफोन का दबदबा रहा, वहीं साल के अंत में आईपैड की मांग तेजी से बढ़ी. वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में भी आईफोन 16 सीरीज की पकड़ मजबूत रही और इसकी 50% बाजार हिस्सेदारी रही. इससे साफ होता है कि यह सीरीज बाजार में अपनी लीडरशिप बनाए रखने में सफल रही. इस तिमाही के दौरान आईफोन 17 सीरीज की बाजार हिस्सेदारी 24% रही, जबकि आईफोन 15 सीरीज की हिस्सेदारी 17% दर्ज की गई. वहीं बाकी 8 प्रतिशत हिस्सेदारी आईफोन 16ई के खाते में गई.
iPad 11 सीरीज का दबदबा
अगर आईपैड की बात करें तो साल 2025 में आईपैड 11 सीरीज सबसे आगे रही. पूरे वर्ष के कुल आईपैड शिपमेंट में इसका 68 प्रतिशत योगदान रहा. इसके बाद आईपैड एयर 2025 सीरीज रही, जिसकी हिस्सेदारी 21% थी, जबकि आईपैड प्रो 2024 और 2025 सीरीज की हिस्सेदारी अपेक्षाकृत कम रही. साल की चौथी तिमाही में आईपैड 11 सीरीज की पकड़ और मजबूत हो गई और इसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 76% तक पहुंच गई. इस दौरान आईपैड प्रो 2025 सीरीज ने 13%, जबकि आईपैड एयर 2025 सीरीज ने 9% हिस्सेदारी हासिल की.

