आरबीआई का फैसला आते ही बाजार ने पकड़ी रफ्तार, Sensex में 783 और Nifty में 268 अंकों की जोरदार उछाल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने शुक्रवार को रेपो रेट को 0.5% घटाकर 6.00% से 5.50% कर दिया. आरबीआई ने महंगाई को कंट्रोल में देखते हुए और अर्थव्यस्था को गति देने के लिए ये बड़ा फैसला किया. RBI का ये फैसला आते ही भारतीय शेयर बाजार में जोरदार उछाल आना शुरू हो गया. आज सुबह 11.54 बजे बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 783.04 अंकों (0.96 प्रतिशत) की जोरदार तेजी के साथ 82,225.08 अंकों पर कारोबार कर रहा था.
वहीं, दूसरी तरफ, निफ्टी 50 भी 267.50 अंकों (1.08%) की बड़ी बढ़त के साथ 25,018.40 अंकों पर ट्रेड कर रहा था. आरबीआई के फैसले के बाद डीएलएफ, गोदरेज प्रॉपर्टी, ओबरॉय रियल्टी, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तूफानी बढ़त देखने को मिल रही है.
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट घटाए जाने से खासतौर पर रियल एस्टेट, बैंक और ऑटो कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. आरबीआई ने FY25-26 के लिए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 6.5% पर बरकरार रखा है. वहीं, चालू वित्त वर्ष में खुदरा महंगाई दर के अनुमान को 4.0% से घटाकर 3.7 कर दिया गया है. यानी, रिजर्व बैंक को लगता है कि चालू वित्त वर्ष में खुदरा महंगाई में अभी और गिरावट आएगी, जिससे करोड़ों आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मीटिंग के फैसलों का ऐलान करते हुए कहा कि भारत के शुद्ध प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में गिरावट के बावजूद भारत निवेश के लिए आकर्षक गंतव्य बना हुआ है.
Latest News

यूएई ने रोका ईरान पर अमेरिकी हमला! ट्रंप की धमकियों के बीच लिया ये बड़ा फैसला

UAE on Iran America Relations: अमेरिका और ईरान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. इसी बीच संयुक्त अरब...

More Articles Like This