Bank Holiday: 31 मार्च को नहीं रहेगी बैंकों की छुट्टी, जानिए क्यों रविवार को खुलेंगे बैंक?

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bank Open on 31 March: भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने बैंकों को 31 मार्च को खोलने का निर्देश दिया है. इस साल 31 मार्च को रविवार का दिन है. बावजूद इसके इस दिन सरकारी कामकाज के लिए शाखाएं खोलने का निर्देश दिया गया है. 31 मार्च को रविवार के साथ चालू वित्त वर्ष का आखिरी दिन है. इसको लेकर आरबीआई ने एक बयान में कहा कि भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित बैंकों की सभी शाखाओं को 31 मार्च, 2024 (रविवार) को लेनदेन के लिए खुला रखने का अनुरोध किया है ताकि वित्त वर्ष 2023-24 में प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके.

इस बयान में बताया गया है कि एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे 31 मार्च, 2024 (रविवार) को सरकारी व्यवसाय से संबंधित अपनी सभी शाखाएं खुली रखें. इस बाबत एक नोटिफिकेशन आरबीआई के चीफ जनरल मैनेजर सुनील टी एस नायर की ओर से जारी की गई है.

पहले आयकर विभाग ने दिया था आदेश

आरबीआई से पहले आयकर विभाग ने एक नोटिस जारी करने के साथ कहा था कि टैक्स संबंधी लंबित कार्यों को देखते हुए 29 मार्च से 31 मार्च 2024 तक की लंबी साप्ताहित छुट्टी को रद्द कर दिया गया है. आपको बता दें कि 29 मार्च को गुड फ्राइडे है, 30 मार्च को माह का आखिरी शनिवार है और 31 मार्च को रविवार है.

यह भी पढ़ें: Stock Market: शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, जानिए कितने अंक उछले सेंसेक्स-निफ्टी

Latest News

FY23 और 2024 में क्रिप्टो ट्रांजैक्शन के जरिए 630 करोड़ रुपए की अघोषित आय का चला पता: केंद्र

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes) ने मंगलवार को संसद को सूचित किया कि केवल दो...

More Articles Like This

Exit mobile version