US Tariff के बाद भी भारत में नई कंपनियों के पंजीकरण में हुई वृद्धि

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ में वृद्धि के बावजूद भारत में कारोबारी गतिविधियों की रफ्तार तेज बनी हुई है. अगस्त में नई कंपनियों और लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनपशिप (LLP) के पंजीकरण में वृद्धि हुई है. यह जानकारी कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा दी गई. मंत्रालय की ओर से जारी किए गए डेटा में बताया गया कि देश में अगस्त में करीब 20,170 कंपनियों का पंजीकरण हुआ है. इसमें सालाना आधार पर 37% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

कंपनी और LLP रजिस्ट्रेशन में जबरदस्त उछाल

यह लगातार आठवां महीना है, जब कंपनियों के पंजीकरण में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, एलएलपी पंजीकरण सालाना आधार पर 22% बढ़कर 6,939 पर पहुंच गया है. अगस्त को मिला दिया जाए तो यह छठवां महीना है, जब एलएलपी पंजीकरण में बढ़ोतरी देखी जा रही है. देश में कंपनियों और एलएलपी के पंजीकरण में बढ़ोतरी की वजह कारोबारी माहौल और जीडीपी ग्रोथ अच्छी होना है.

GST स्लैब में बदलाव की तैयारी

सरकार छोटे व्यवसायों की मदद के लिए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में सुधार करने के लिए लगातार काम कर रही है. जीएसटी दरों को कम करने के लिए परिषद की बैठक बुधवार से शुरू हो गई है, जो कि 4 सितंबर तक चलेगी. इस बैठक में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के ढांचे को दो स्तरीय टैक्स स्लैब में बदलने पर विचार किया जाएगा. माना जा रहा है, इससे करीब 150 से अधिक प्रोडक्ट्स पर जीएसटी की दरों में कमी आ सकती है.

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 7.8% की दमदार बढ़त

एनएसओ के द्वारा जारी किए गए डेटा के मुताबिक, अप्रैल-जून अवधि में देश की रियल जीडीपी 47.89 लाख करोड़ रुपए रही है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की रियल GDP 44.42 लाख करोड़ रुपए से 7.8% अधिक है. वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कृषि और उससे जुड़े हुए क्षेत्रों की रियल जीवीए ग्रोथ 3.7% रही है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1.5% थी.

निर्माण और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी तेज़ी

द्वितीय क्षेत्र की विकास दर वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 7.5% रही है. इसमें मैन्युफैक्चरिंग की विकास दर 7.7% और कंस्ट्रक्शन की विकास दर 7.6% रही है. तृतीय क्षेत्र, जिसमें सर्विसेज को शामिल किया जाता है, की विकास दर वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 9.3% रही है.

More Articles Like This

Exit mobile version