BHIM App Growth: 2025 में मासिक लेनदेन 300% बढ़ा, दिसंबर में 165 मिलियन ट्रांजैक्शन

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BHIM App Growth: सरकारी पेमेंट ऐप भीम पर यूजर्स का भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है और 2025 के दौरान इस प्लेटफॉर्म पर मासिक लेनदेन में करीब 300 प्रतिशत की तेज़ बढ़ोतरी दर्ज की गई है. एनपीसीआई भीम सर्विसेज लिमिटेड के आंकड़ों के मुताबिक, भीम ऐप पर मासिक लेनदेन की संख्या जनवरी 2025 में 38.97 मिलियन से बढ़कर दिसंबर 2025 में 165.1 मिलियन तक पहुंच गई. पूरे साल के दौरान भीम ऐप पर मासिक आधार पर लेनदेन में औसतन 14% की वृद्धि देखने को मिली है.

लेनदेन की वैल्यू में भी जबरदस्त उछाल

लेनदेन की संख्या बढ़ने के साथ-साथ इसके मूल्य में भी बड़ा उछाल देखने को मिला है. दिसंबर 2025 में लेनदेन का कुल मूल्य 20,854 करोड़ रुपये से अधिक हो गया. पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में लेनदेन की संख्या में करीब 390 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि लेनदेन के मूल्य में 120% से ज्यादा का इजाफा हुआ. इससे साफ है कि यूजर्स अब भीम ऐप का इस्तेमाल केवल छोटे रोजमर्रा के भुगतानों तक सीमित नहीं रख रहे हैं, बल्कि बड़े अमाउंट के ट्रांजैक्शन के लिए भी तेजी से इसका उपयोग कर रहे हैं.

दिल्ली बना भीम ऐप का प्रमुख बाजार

वर्ष 2025 में भीम पेमेंट्स ऐप के लिए दिल्ली एक प्रमुख बाजार के रूप में उभरी है. राष्ट्रीय राजधानी में दर्ज की गई यह ग्रोथ मुख्य रूप से कम राशि के लेकिन बार-बार होने वाले लेनदेन के चलते हुई. कुल लेनदेनों में पीयर-टू-पीयर (P2P) भुगतानों की हिस्सेदारी 28 प्रतिशत रही, जबकि किराने की खरीदारी का हिस्सा 18 प्रतिशत रहा. इसके अलावा फास्ट फूड आउटलेट्स का योगदान 7%, रेस्तरां का 6 प्रतिशत, दूरसंचार सेवाओं का 4%, सर्विस स्टेशनों का 3% और ऑनलाइन मार्केटप्लेस का हिस्सा 2% रहा.

क्यों तेजी से लोकप्रिय हो रहा है भीम ऐप

भीम ऐप की बढ़ती लोकप्रियता के पीछे इसका सरल और यूज़र-फ्रेंडली इंटरफेस, साथ ही एनपीसीआई की ओर से यूजर्स को दिए जा रहे कैशबैक ऑफर्स को एक बड़ी वजह माना जा रहा है. इस प्रदर्शन पर एनपीसीआई भीम सर्विसेज लिमिटेड की प्रबंध निदेशक और सीईओ ललिता नटराज ने कहा कि भीम पेमेंट्स ऐप को कम इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में भी सुरक्षित, सुविधाजनक और सभी के लिए सुलभ डिजिटल भुगतान उपलब्ध कराने के लिए डिजाइन किया गया है.

यह भी पढ़े: Q3 FY26 में अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का दमदार प्रदर्शन, मुनाफा 30% बढ़कर ₹574 करोड़

Latest News

Australia: जंगल में बेकाबू आग के बीच अलर्ट!, ‘आप खतरे में हैं’, लोगों को शहर छोड़ने का आदेश, सड़कें भी बंद

Sydney: पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण में लगी बड़ी जंगल की आग के बीच शुक्रवार को अलर्ट जारी किया गया...

More Articles Like This

Exit mobile version