EPFO पर आया बड़ा अपडेट, इस साल भी मिलेगा 8.25 प्रतिशत ब्याज

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

EPFO: नौकरीपेशा कर्मचारियों के लिए अच्‍छी खबर है. सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि पर (EPF) 8.25 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दे दी है. इससे सात करोड़ से अधिक ईपीएफओ अकाउंट होल्डर्स को फायदा होगा. ईपीएफओ ने 28 फरवरी को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर को बरकरार रखने का फैसला किया था. यह इससे पिछले वित्त वर्ष में दिये गये ब्याज दर के बराबर है. वित्‍त मंत्रालय की मंजूरी के बाद अब यह ब्‍याज राशि खातों में जमा की जाएगी.

वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी

स्वीकृत ब्याज दर को वित्त मंत्रालय की मंजूरी के लिए भेजा गया था. श्रम मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ईपीएफ पर 8.25 प्रतिशत ब्याज दर देने पर सहमति दे दी है और श्रम मंत्रालय ने गुरुवार को ईपीएफओ को इस संबंध में सूचना दे दी है. अब वित्त वर्ष 2024-25 के लिए स्वीकृत दर के अनुसार ब्याज ईपीएफओ के 7 करोड़ से अधिक अंशधारकों के खातों में जमा किया जाएगा.

पहले कितना मिलता था ब्याज

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में 28 फरवरी को दिल्ली में ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड की 237वीं बैठक में ब्याज दर पर निर्णय लिया गया था. ईपीएफओ ने फरवरी 2024 में 2023-24 के लिए ब्याज दर को मामूली बढ़ाकर 8.25 प्रतिशत किया था, जो वित्‍त वर्ष 2022-23-में 8.15 प्रतिशत था. वहीं, मार्च 2022 में 2021-22 के लिए ईपीएफ पर ब्याज को घटाकर चार दशक से अधिक के निचले स्तर 8.1 प्रतिशत कर दिया गया था. यह 2020-21 में 8.5 प्रतिशत था.

कैसे चेक करें बैलेंस?

EPFO में बैलेंस चेक करने के 4 आसान तरीके हैं, जो बिना किसी झंझट के काम करते हैं. नीचे सभी तरीकों की जानकारी दी गई है:

  1. SMS के जरिए चेक करें बैलेंस

SMS भेजें: अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से इस फॉर्मेट में SMS भेजें. EPFOHO UAN इसे 7738299899 पर भेजें.

  1. मिस्ड कॉल से बैलेंस जानें

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर पर मिस्ड कॉल दें. 9966044425 पर कॉल अपने आप कट जाएगी और आपको EPF बैलेंस से संबंधित SMS मिल जाएगा.

  1. UMANG App से बैलेंस देखें

बैलेंस चेक करने के लिए अपने स्मार्टफोन में UMANG App इंस्टॉल करें. App में जाकर ईपीएफओ सेवाएं चुनें. फिर View Passbook विकल्प पर क्लिक करें और UAN और OTP से लॉगिन करें. आपकी पासबुक और बैलेंस की पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी.

  1. EPFO की वेबसाइट से चेक करें

EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अब Our Services → For Employees → Member Passbook पर क्लिक करें. UAN, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करें. वहां आपकी पूरी पासबुक दिखेगी.

ये भी पढ़ें :-   Housefull 5: ‘हाउसफुल 5’ का नया गाना ‘कयामत’ रिलीज, लग्जरी क्रूज पर डांस करते नजर आए सितारे

More Articles Like This

Exit mobile version