Black Box ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया दर्ज

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
एस्सार की टेक्नोलॉजी शाखा और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस में अग्रणी कंपनी ब्लैक बॉक्स लिमिटेड ने सितंबर तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणाम जारी किए हैं. कंपनी ने तिमाही आधार पर रेवेन्यू, ऑपरेटिंग प्रॉफिट और शुद्ध लाभ में महत्वपूर्ण सुधार के साथ मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया है. कंपनी के ट्रांसफॉर्मेशनल प्रोग्राम अब व्यापक स्तर पर स्थिर हो चुके हैं और एक अधिक फोकस्ड गो-टू-मार्केट स्ट्रैटेजी के तहत कंपनी वित्त वर्ष 2029 में रेवेन्यू में सतत वृद्धि और उच्च गुणवत्ता वाले बिजनेस मिक्स की दिशा में निर्णायक रूप से आगे बढ़ रही है.
मजबूत ऑर्डर विन, बढ़ते बैकलॉग, मजबूत एक्जीक्यूशन, गहरे होते क्लाइंट रिलेशनशिप और हेल्दी पाइपलाइन के साथ कंपनी विकास के पथ पर अग्रसर है. इसके अलावा, कंपनी को विश्वास है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में भी बेहतर प्रदर्शन बना रहेगा. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,585 करोड़ रुपए रहा, जो कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,387 करोड़ रुपए दर्ज किया गया था. रेवेन्यू को लेकर प्रदर्शन तिमाही आधार पर 14 प्रतिशत और सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.
टैरिफ कंडीशंस के सामान्य होने और पहली तिमाही में देरी वाले प्रोजेक्ट्स के पूरे होने से यह मजबूत रेवेन्यू प्रदर्शन एक तेज सुधार की ओर इशारा करता है. इस सकारात्मक प्रदर्शन के साथ, कंपनी का व्यवसाय अनुमानित रन-रेट स्तर पर वापस आ गया है. बढ़ते ऑर्डर बुक, पाइपलाइन विजिबिलिटी में सुधार और सभी क्षेत्रों में मजबूत एग्जीक्यूशन गति के समर्थन से वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन पहली तिमाही की तुलना में और बेहतर होने का अनुमान है.

ईबीआईटीडीए और ईबीआईटीडीए मार्जिन (प्रतिशत)

सितंबर तिमाही के लिए ईबीआईटीडीए 143 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है, जो कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 116 करोड़ रुपए दर्ज किया गया था. ईबीआईटीडीए को लेकर यह प्रदर्शन तिमाही आधार पर 23 प्रतिशत और सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. वहीं, ईबीआईटीडीए मार्जिन को लेकर भी 60 बेसिस प्वाइंट का सुधार देखा गया है, जो कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 8.4 प्रतिशत से बढ़कर दूसरी तिमाही में 9 प्रतिशत हो गया.
यह सुधार उच्च-रेवेन्यू थ्रूपुट, बेहतर फिक्स्ड-कॉस्ट अब्सॉर्प्शन, बैलेंस्ड बिजनेस मिक्स की वजह से देखा गया है. वहीं, ऑनगोइंग ऑपरेशनल एफिशिएंसी और कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन पहलों के साथ आगे भी इंक्रीमेंटल मार्जिन विस्तार की उम्मीद बनी हुई है क्योंकि दूसरी छमाही में स्ट्रैटेजिक प्राथमिकताओं को जारी रखा जाएगा.

प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (पीएटी)

कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) पहले के 47 करोड़ रुपए से बढ़कर 56 करोड़ रुपए हो गया है, जो तिमाही आधार पर 17 प्रतिशत और सालाना आधार पर 9 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है. PAT का यह प्रदर्शन कोर पोर्टफोलियो में मजबूत ऑपरेटिंग क्षमता और बेहतर लाभप्रदता को उजागर करता है. चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में रेवेन्यू में वृद्धि के साथ PAT में भी तेजी से बढ़ोतरी होने का अनुमान है, जो मार्जिन नॉर्मलाइजेशन, बेहतर रेवेन्यू क्वालिटी और हाई-वैल्यू अवसरों के महत्वपूर्ण योगदान के चलते टॉपलाइन ग्रोथ से आगे निकल सकता है.

बिजनेस और ऑपरेशन हाइलाइट्स

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत तक बैकलॉग 4846 करोड़ रुपए (555 मिलियन यूएस डॉलर) रहने के साथ ऑर्डर को लेकर गति मजबूत बनी रही, जो कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अंत तक बैकलॉग 4,523 करोड़ रुपए (518 मिलियन यूएस डॉलर) दर्ज किया गया था. इस तिमाही में ऑर्डर बुकिंग 1906 करोड़ रुपए (218 मिलियन यूएस डॉलर) के साथ मजबूत बनी रही, जो कि FY26 की पहली तिमाही के 1,536 करोड़ रुपए (176 मिलियन यूएस डॉलर) से 42 मिलियन यूएस डॉलर की वृद्धि को दर्शाती है. इस तिमाही के दौरान नोटेबल ऑडर्स में कंपनी के मौजूदा लार्ज-वैल्यू क्लाइंट से महत्वपूर्ण एक्सटेंशन शामिल रहे.
कंपनी के प्रमुख ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज कस्टमर से नेटवर्किंग और कनेक्टिविटी, तथा हाइपरस्केल कस्टमर से इंगेजमेंट ने ब्लैक बॉक्स की कॉम्प्लेक्स और हाई-वैल्यू डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोग्राम में विश्वसनीय पार्टनर के रूप में स्थिति को और मजबूत किया है. कंपनी को एक यूएस-बेस्ड लोकल काउंटी से डिजिटल वर्कप्लेस ऑर्डर और एक हेल्थकेयर संस्थान से बड़े ऑर्डर प्राप्त हुए. इसके अलावा, फाइनेंशियल सर्विसेज, हेल्थकेयर और डेटा सेंटर सेक्टर से उच्च रेवेन्यू योगदान जारी रहा. इस विस्तार के साथ ही, भारत में एजुकेशन और म्युनिसिपल सेक्टर से नए क्लाइंट भी जुड़े, जो कंपनी के मार्केट विस्तार और सफल गो-टू-मार्केट स्ट्रैटेजी को दर्शाता है.

विंड रिवर के साथ पार्टनरशिप

इस तिमाही के दौरान ब्लैक बॉक्स एज और क्लाउड इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए विंड रिवर के साथ एक स्टैटेजिक ग्लोबल पार्टनरशिप में शामिल हुआ. विंड रिवर की पहचान इंटेलिजेंट एज सॉफ्टवेयर में ग्लोबल लीडर के रूप में की जाती है. इस साझेदारी के तहत, ब्लैक बॉक्स को भारत और मिडल-ईस्ट में विंड रिवर सॉल्यूशन देने का अधिकार मिला है. इसके अलावा, कंपनी ने वैश्विक स्तर पर एंड-यूजर कस्टमर इंगेजमेंट को मैनेज करने के लिए विंड रिवर के साथ एक सेपरेट एग्रीमेंट को लेकर भी साझेदारी की.
इस पार्टनरशिप के साथ कंपनी के रेवेन्यू में अगले पांच वर्षों में 1,350 करोड़ रुपए (लगभग 30 मिलियन यूएस डॉलर) की वृद्धि दर्ज किए जाने की उम्मीद है. इसके अलावा, ब्लैक बॉक्स की स्थिति एडवांस्ड एज, क्लाउड और एआई-ड्रिवन सॉल्यूशन को लेकर मजबूत होगी. ब्लैक बॉक्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, संजीव वर्मा ने कहा, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही एक मजबूत तिमाही रही, जिसमें रेवेन्यू में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और महत्वपूर्ण बाजारों में ब्रॉड-बेस्ड ग्रोथ देखी गई. हमारी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी एक निरंतर और प्रोफिटेबल गति को बढ़ा रही है, जिसे मजबूत और डायवर्सिफाइड ऑर्डर बुक से सपोर्ट मिल रहा है.
हम अपने सभी ऑपरेटिंग मार्केट्स में हाई ग्रोथ एरिया जैसे डेटा सेंटर और ओवरऑल डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत प्रगति देख रहे हैं. हम इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए स्ट्रैटेजिक रूप से विस्तार कर रहे हैं. सॉलिड एक्जीक्यूशन, डीप क्लाइंट पार्टनरशिप और हेल्दी पाइपलाइन के साथ हम वित्त वर्ष 26 के अपने लक्ष्यों को लेकर कॉन्फिडेंट बने हुए हैं. ब्लैक बॉक्स के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर दीपक बंसल ने कहा, अच्छे ऑर्डर बैकलॉग और 9 प्रतिशत के ईबीआईटीडीए मार्जिन के साथ हमने दूसरी तिमाही में रेवेन्यू में वृद्धि दर्ज करवाई. हमारी फाइनेंशियल परफॉर्मेंस ऑपरेशनल अनुशासन और हमारे निरंतर ट्रांसफॉर्मेशन कोशिशों के फायदों को दर्शाती है. हम कैपिटल डिप्लॉयमेंट के साथ बिजनेस बढ़ाने को लेकर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
Latest News

UP: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब नाइट शिफ्ट में काम कर सकेंगी UP की महिलाएं

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने कामकाजी महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से रात्रिकालीन पाली में काम करने...

More Articles Like This

Exit mobile version