चीन का हाइड्रोजन ऊर्जा उद्योग तेजी से हो रहा विकसित

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

चीन की 15वीं पंचवर्षीय योजना के सुझावों में हाइड्रोजन ऊर्जा और नाभिकीय संलयन ऊर्जा सहित छह भविष्य के उद्योगों के लिए दूरदर्शी रणनीति पेश की गई है. वर्तमान में, चीन का हाइड्रोजन ऊर्जा उद्योग तेजी से विकसित हो रहा है और कई तकनीकी संकेतकों में यह दुनिया में शीर्ष पर है. आंकड़ों के अनुसार, इस साल सितंबर तक स्वच्छ हाइड्रोजन परियोजनाओं में चीन का निवेश वैश्विक कुल का 30 प्रतिशत था, जो इसे विश्व स्तर पर पहले स्थान पर रखता है.

चीन की हरित हाइड्रोजन उत्पादन क्षमता 2 लाख 20 हजार टन से अधिक

चीनी हाइड्रोजन ऊर्जा गठबंधन के महासचिव वान यानमिंग के अनुसार, चीन की हरित हाइड्रोजन उत्पादन क्षमता प्रति वर्ष 2 लाख 20 हजार टन से अधिक हो गई है, जो वैश्विक कुल का 50 से अधिक है. चीन में 540 से अधिक हाइड्रोजन ईंधन भरने वाले स्टेशन बनाए गए हैं, जो वैश्विक कुल का 40 है. बताया गया है कि 15वीं पंचवर्षीय योजना अवधि (2026-2030) के दौरान चीन हाइड्रोजन ऊर्जा के बड़े पैमाने पर विकास को तेज करेगा.

इसके तहत, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से हाइड्रोजन उत्पादन के लिए 100 GW की स्थापित क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही, चीन एक पूरी तरह से विकसित हाइड्रोजन ऊर्जा प्रौद्योगिकी नवाचार प्रणाली और स्वच्छ ऊर्जा हाइड्रोजन उत्पादन एवं आपूर्ति प्रणाली का निर्माण करेगा.

Latest News

GST सुधारों का असर, सितंबर-अक्टूबर अवधि में 15% बढ़ी खपत

जीएसटी सुधारों का असर देश में खपत पर सीधे देखा जा रहा है. सितंबर-अक्टूबर अवधि में जीएसटी के अंतर्गत...

More Articles Like This