2025 में चीन-यूरोप रेलवे एक्सप्रेस में 5,000 से अधिक ट्रेनों का संचालन

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

चीन राज्य रेलवे समूह के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से अक्टूबर 2025 के बीच चीन-यूरोप रेलवे एक्सप्रेस (शीआन) ने कुल 5,063 ट्रेनें भेजीं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 16.3% की बढ़ोतरी है. पहली बार ऐसा हुआ है कि साल के शुरुआती दस महीनों में ट्रेन संचालन की संख्या 5,000 के पार पहुंची है, जिससे इस अवधि का नया रिकॉर्ड बना है.

ट्रेन संख्या, माल परिवहन मात्रा और भारी बॉक्स दर जैसे प्रमुख सूचक अब भी देश में सर्वोच्च स्तर पर हैं. इनमें से 3,917 ट्रेनें यूरोप के लिए और 1,146 मध्य एशिया के लिए थीं. परिवहन किए गए माल का कुल वजन 55.64 लाख टन तक पहुंच गया, जो साल-दर-साल 12.9% की वृद्धि दर्शाता है और 5 लाख 5 हजार टीईयू भेजे गए, जो वर्ष-दर-वर्ष 10.5% की वृद्धि है.

Latest News

रणवीर सिंह की Dhurandhar का दमदार ट्रेलर रिलीज, डरा देगा अर्जुन रामपाल का किरदार

Dhurandhar Trailer Out: आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'धुरंधर' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर...

More Articles Like This

Exit mobile version