चीन के राष्ट्रीय ऊर्जा प्रशासन ने बुधवार को बताया कि देश में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सुविधाओं की संख्या 2 करोड़ के अहम आंकड़े को पार कर चुकी है, जिससे चीन दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे आधुनिक चार्जिंग नेटवर्क वाला देश बन गया है. रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2025 के अंत तक चीन में कुल 2 करोड़ 92 हजार चार्जिंग पॉइंट स्थापित किए जा चुके थे. यह व्यापक नेटवर्क अब 4 करोड़ से अधिक नई ऊर्जा वाहनों की चार्जिंग जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है.
सार्वजनिक और निजी चार्जिंग पॉइंट्स का आंकड़ा
इनमें 47 लाख 17 हजार सार्वजनिक चार्जिंग पॉइंट शामिल हैं, जबकि 1 करोड़ 53 लाख 75 हजार निजी चार्जिंग पॉइंट हैं. राष्ट्रीय ऊर्जा प्रशासन के अनुसार, चीन की चार्जिंग अवसंरचना का विकास तीन प्रमुख विशेषताओं के साथ उच्च गुणवत्ता वाली प्रगति कर रहा है—तेजी से विस्तार, दक्षता में सुधार और व्यापक कवरेज. चार्जिंग पॉइंट की कुल संख्या 1 करोड़ से 2 करोड़ तक पहुंचने में केवल 18 महीने का समय लगा, जो पिछले मील के पत्थर की तुलना में कहीं कम है.
चार्जिंग क्षमता, हाइवे और ग्रामीण कवरेज
रिपोर्ट में बताया गया है कि सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों की औसत चार्जिंग क्षमता बढ़कर 46.5 किलोवाट तक पहुंच गई है, जो 2024 के मुकाबले 33 प्रतिशत अधिक है. फिलहाल देश के 98 प्रतिशत से ज्यादा हाइवे सर्विस क्षेत्रों में करीब 71 हजार 500 चार्जिंग पॉइंट लगाए जा चुके हैं. इसके अलावा, 19 प्रांतों में ग्रामीण इलाकों में भी चार्जिंग सुविधाओं का पूर्ण कवरेज हासिल कर लिया गया है.
यह भी पढ़े: NSEIX और FIDC के बीच समझौता, NBFC को मिलेगा पूंजी जुटाने का नया मौका