Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
2025 में चीन की रेलवे प्रणाली ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. इस दौरान कुल 4 अरब 58 करोड़ 80 लाख यात्रियों ने रेल सेवाओं का उपयोग किया, जो 2024 की तुलना में 6.4% अधिक है. वहीं 5 अरब 27 करोड़ 30 लाख टन माल का परिवहन किया गया, जिसमें पिछले वर्ष के मुकाबले 2.0% की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
यह आंकड़े हाल ही में आयोजित 2026 राष्ट्रीय रेलवे पर्यवेक्षण एवं प्रबंधन कार्य सम्मेलन में राष्ट्रीय रेलवे प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं. कार्य सम्मेलन में राष्ट्रीय रेलवे प्रशासन के निदेशक सोंग शिउडे ने बताया कि 14वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि के दौरान, राष्ट्रीय रेलवे की परिचालन दूरी 1 लाख 65 हजार किलोमीटर तक पहुंच गई, जिसमें से हाई-स्पीड रेल की परिचालन दूरी 50 हजार किलोमीटर से अधिक हुई.
रेलवे यात्री संख्या, माल परिवहन की मात्रा, माल ढुलाई कारोबार और परिवहन घनत्व के लिहाज़ से चीन दुनिया में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है. हाई-स्पीड रेल, पठारी क्षेत्रों, अत्यधिक ठंडे मौसम और भारी माल परिवहन से जुड़ी रेलवे तकनीकों में चीन की बढ़त कायम है, वहीं स्मार्ट और ग्रीन रेलवे तकनीकें भी तेज़ी से विकसित हो रही हैं.