चीन ऑटोमोबाइल निर्माता संघ की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2025 में चीन में वाहनों का उत्पादन और बिक्री दोनों ही 3.4 करोड़ यूनिट से अधिक पहुंच गए, जिससे एक नया रिकॉर्ड कायम हुआ. इसी दौरान नई ऊर्जा वाहनों का उत्पादन और बिक्री भी 1.6 करोड़ यूनिट से ज्यादा रही, और चीन में नई कारों की कुल बिक्री में इन गाड़ियों की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गई.
उत्पादन और बिक्री में तेज बढ़ोतरी
2025 में, चीन में गाड़ियों का उत्पादन और बिक्री क्रमशः 345.31 लाख और 344 लाख यूनिट्स तक पहुंच गया, जो साल-दर-साल 10.4 और 9.4 की बढ़ोतरी दिखाता है, जिससे चीन ने लगातार 17वें साल दुनिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मार्केट के तौर पर अपनी जगह बनाए रखी.
नई ऊर्जा वाहनों की मजबूत पकड़
ऑटोमोबाइल उत्पादन और बिक्री लगातार तीन वर्षों से 3 करोड़ यूनिट से अधिक के स्तर पर बनी हुई है. नई ऊर्जा वाहनों का उत्पादन और बिक्री तेज़ी से बढ़ते हुए क्रमशः 166.26 लाख और 164.9 लाख यूनिट तक पहुंच गई, जो सालाना आधार पर 29 प्रतिशत और 28.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है. इसके साथ ही चीन ने लगातार 11वें वर्ष दुनिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजार के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखी है.