Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
चीन ऑटोमोबाइल निर्माता संघ की ओर से जारी किए गए आंकड़ों से पता चला कि ऑटोमोबाइल बाजार (automobile market) ने इस वर्ष जनवरी से जून तक अपनी अच्छी गति जारी रखी, उत्पादन और बिक्री 1 करोड़ 50 लाख से अधिक रही, दोनों ने पिछले साल की इस समान अवधि से 10 से अधिक की उच्च वृद्धि हासिल की. आंकड़ों के अनुसार, नव ऊर्जा वाहनों का उत्पादन और बिक्री क्रमशः 69 लाख 68 हजार और 69 लाख 37 हजार तक पहुंच गई, जो क्रमशः गत वर्ष के पहले 6 महीनों की तुलना में 41.4 और 40.3 की वृद्धि है. नए वाहनों की कुल बिक्री में नव ऊर्जा वाहनों की बिक्री का हिस्सा 44.3 था.
पिछले साल की इस समान अवधि से 10.4 की वृद्धि
निर्यात के संदर्भ में, इस वर्ष जनवरी से जून तक, ऑटोमोबाइल का कुल निर्यात 30 लाख 83 हजार था, जो पिछले साल की इस समान अवधि से 10.4 की वृद्धि है. इनमें से, नव ऊर्जा वाहनों का निर्यात 10 लाख 60 हजार था, जो पिछले साल की इस समान अवधि से 75.2 बढ़ा. चीन ऑटोमोबाइल निर्माता संघ के संबंधित प्रभारी व्यक्ति ने कहा कि घरेलू बाजार में काफी सुधार हुआ है, क्योंकि पुरानी के बदले नई कार नीति प्रभावी बनी हुई है, जिसमें गत वर्ष के पहले 6 महीनों की तुलना में 10 से अधिक की वृद्धि है, जो ऑटो बाजार के समग्र विकास में अच्छी सहायक भूमिका निभा रही है और नव ऊर्जा वाहनों में तीव्र वृद्धि का रुझान जारी रहा, बाजार हिस्सेदारी में निरंतर वृद्धि हुई, जिससे उद्योग में परिवर्तन और उन्नयन में तेजी आई.