उत्तरी मेक्सिको में कार दुर्घटना में अमेरिकी राजनयिक की मौत, वाणिज्य दूतावास ने की पुष्टि

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Diplomat: मेक्सिको के उत्तरी राज्य कोआहुइला में हुए एक सड़क हादसे में एक अमेरिकी अमेरिकी राजनयिक की मौत हो गई. इसकी जानकारी अधिकारियों द्वारा गुरुवार को दी गई. दरअसल, कोआहुइला अटॉर्नी जनरल कार्यालय ने बताया कि उत्तरी शहर मॉन्टेरी स्थित अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास के उप वाणिज्यदूत ब्रायन मैथ्यू फॉगनैन का वाहन बुधवार को मटामोरोस में एक राजमार्ग पर पलट गया, जिससे उनकी मौत हो गई.

कैसे हुआ हादसा? 

अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने गुरुवार को अपने फेसबुक पेज पर एक बयान जारी कर राजनयिक की मौत की पुष्टि की. हालांकि उन्होंने से नहीं बताया कि यह दुर्घटना कैसे हुई. मगर स्‍थानीय मीडिया के द्वारा कहा गया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि चालक ने कार पर नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते कार पलट गई.

इसे भी पढें:-इस दिन स्‍पेस से वापस धरती पर आ रहें भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, नासा ने दी जानकारी, पूरी हुई तैयार

Latest News

UP: CM योगी ने सुनी CRPF जवान की समस्या, कहा- “आप निश्चिंत होकर ड्यूटी कीजिए, बाकी सरकार पर…”

Janta Darshan Lucknow: लखनऊ में हर सोमवार की तरह इस सोमवार को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन...

More Articles Like This

Exit mobile version