नॉर्वेजियन रोड फेडरेशन ने 2 जनवरी को जारी अपने ताज़ा आंकड़ों में बताया है कि नॉर्वे के पैसेंजर कार बाजार में चीनी ब्रांड की इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है. वर्ष 2025 में चीनी कंपनियों के कुल 24,524 वाहन बिके, जो देश में नई कारों की कुल बिक्री का 13.7 प्रतिशत हिस्सा है. यह आंकड़ा 2024 की तुलना में 3.3 प्रतिशत अंक अधिक है. आंकड़ों के अनुसार, 2025 में नॉर्वे में पंजीकृत लगभग 96 प्रतिशत नई यात्री कारें पूरी तरह इलेक्ट्रिक थीं.
नॉर्वे के कार बाजार में चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों का दबदबा
इस दौरान बीवाईडी नॉर्वे के नई कार बाजार में सबसे अधिक हिस्सेदारी वाला चीनी ब्रांड बनकर उभरा और कार निर्माताओं की कुल बिक्री रैंकिंग में 10वें स्थान पर पहुंच गया. एमजी, श्याओफेंग और अन्य ब्रांड भी बिक्री रैंकिंग में शीर्ष 20 में शामिल हुए. यह उल्लेखनीय है कि चीनी ब्रांडों ने विशेष रूप से वर्ष के अंत में मजबूत प्रदर्शन किया. आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2025 में नॉर्वे के नए कार बाजार में चीनी ब्रांडों की हिस्सेदारी बढ़कर 17 प्रतिशत तक पहुंच गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 9.3 प्रतिशत अंकों की मजबूत बढ़ोतरी को दर्शाती है.
नॉर्वे में चीनी ईवी निर्माताओं की पकड़ मजबूत
चीनी कंपनियों के इस शानदार प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए नॉर्वेजियन रोड फेडरेशन के प्रमुख गेइर इंग स्टॉक ने कहा कि चीनी ऑटोमोबाइल निर्माता प्रमुख सेगमेंट में प्रतिस्पर्धी इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल पेश कर तेजी से नॉर्वे के ऑटो बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बना रहे हैं.
यह भी पढ़े: पाकिस्तान की कमजोर शिक्षा और कौशल प्रणाली: आर्थिक प्रगति के लिए बड़ी बाधा