Saudi Arabia Road Accident: सऊदी अरब के मदीना में उमराह पूरी करने के बाद एक दुखद सड़क हादसे में चार भारतीयों की मौत हो गई. केरल के मलप्पुरम जिले के मंजरी के एक परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत से शोक की लहर दौड़ गई है. सऊदी अरब से मिली शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार शनिवार शाम को टक्कर के कारण चारों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार इस्लामिक तीर्थयात्रा उमराह पूरी करने के बाद मक्का से जेद्दा जा रहा था.
हाईवे पर गाड़ी एक ट्रक से टकराई
बताया जा रहा है कि मदीना के पास हाईवे पर उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई. मृतकों की पहचान अब्दुल जलील (52), जो मंजेरी के वेल्लिला के रहने वाले थे. उनकी मां मैमुनाथ कक्केनगल (73), उनकी पत्नी थस्ना थोडेंगल (40) और उनके बेटे आदिल जलील (14) के रूप में हुई. सऊदी अधिकारियों ने अभी तक हादसे की सही वजह की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है.
तीन बेटियां, आयशा, हादिया और नूरा भी गंभीर रूप से घायल
इस हादसे में अब्दुल जलील की तीन बेटियां, आयशा, हादिया और नूरा भी गंभीर रूप से घायल हो गईं. फिलहाल उनका इलाज सऊदी अरब के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि घायल लड़कियों पर कड़ी मेडिकल निगरानी रखी जा रही है और उनकी हालत के बारे में और अपडेट का इंतजार है. अब्दुल जलील जेद्दा में काम करते थे और कई सालों से सऊदी अरब में रह रहे थे. उनके परिवार के सदस्य हाल ही में उमराह करने के मकसद से टूरिस्ट वीजा पर देश आए थे.
खबर से मंजरी और आस-पास के इलाकों में सदमे की लहर
मुसलमानों के लिए यह तीर्थयात्रा एक बहुत ही आध्यात्मिक यात्रा मानी जाती है. इस दुखद घटना की खबर से मंजरी और आस-पास के इलाकों में सदमे की लहर दौड़ गई है, जहां यह परिवार काफी जाना-पहचाना है. रिश्तेदार, पड़ोसी और समुदाय के लोग वेल्लिला में परिवार के घर पर इकट्ठा हुए, क्योंकि पूरे जिले और खाड़ी देशों में रहने वाले केरल के लोगों की तरफ से शोक संदेश आ रहे थे.
दुखी परिवार की मदद के लिए आगे आए केरल के प्रवासी संगठन
रिपोर्ट्स के मुताबिक कानूनी फॉर्मेलिटीज और शवों को वापस लाने के लिए सऊदी अधिकारियों के साथ कोऑर्डिनेट करने की कोशिशें चल रही हैं. सऊदी अरब में केरल के प्रवासी संगठन और कम्युनिटी ग्रुप भी इस मुश्किल समय में दुखी परिवार की मदद के लिए आगे आए हैं.
इसे भी पढ़ें. ओडिशा: ढेंकनाल में पत्थर खदान में ब्लास्ट, कई मजदूरों की मौत की आशंका, जारी है राहत और बचाव कार्य