पहली तिमाही में 11.8% घटकर 321 करोड़ रुपए रहा Colgate-Palmolive India का शुद्ध लाभ

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
दिग्गज एफएमसीजी कंपनी कोलगेट पामोलिव इंडिया (Colgate Palmolive India) ने मंगलवार को FY26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी का मुनाफा अप्रैल-जून अवधि में सालाना आधार पर 11.8% गिरकर 321 करोड़ रुपए रह गया है, जो कि एक साल पहले समान अवधि में 364 करोड़ रुपए पर था. स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, FY26 की पहली तिमाही में कंपनी की नेट सेल्स सालाना आधार पर 4.4% गिरकर 1,421 करोड़ रुपए रह गई है, जो कि FY25 की जून तिमाही में 1,486 करोड़ रुपए पर थी.

FY26 की जून तिमाही में कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन में भी आई गिरावट

समीक्षा अवधि में परिचालन से आय सालाना आधार पर 4.3% कम होकर 1,433 करोड़ रुपए हो गई है, जो कि एक साल पहले समान अवधि में 1,496 करोड़ रुपए पर थी. FY26 की जून तिमाही में कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन (Operating Margin) में भी गिरावट आई है और यह घटकर 31.6% हो गया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 34% पर था. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का  EBITDA 11% गिरकर 453 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 508 करोड़ रुपए पर था.

कमजोर शहरी मांग और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण प्रभावित हुआ प्रदर्शन

कोलगेट-पामोलिव इंडिया की प्रबंध निदेशक और सीईओ प्रभा नरसिम्हन ने परिणामों पर टिप्पणी करते हुए कहा, कमजोर शहरी मांग और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण प्रदर्शन प्रभावित हुआ है. उन्होंने आगे कहा, पिछले वर्ष के मजबूत आधार के कारण परिणाम प्रभावित हुए हैं. FY23 की पहली तिमाही और FY25 की पहली तिमाही के बीच शुद्ध बिक्री 12% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़ी थी. उन्होंने कहा, कोलगेट ने प्रीमियम श्रेणी में अच्छी प्रगति की है, जिससे राजस्व में अच्छी वृद्धि देखी गई है.

कोलगेट ने इस तिमाही में नए उत्पाद किए पेश

कंपनी ने अपने अच्छे लाभ मार्जिन का उपयोग ब्रांड निवेश को बढ़ावा देने के लिए भी किया. साथ ही, इनोवेशन के माध्यम से विकास को गति देने के लिए, कोलगेट ने इस तिमाही में नए उत्पाद पेश किए हैं, जिसमें स्ट्रॉबेरी और तरबूज के स्वाद वाला कोलगेट किड्स स्क्वीजी टूथपेस्ट शामिल है, जो 3 से 6 साल के बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है, और ताजगी की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए फ्रेश टी फ्लेवर वाला मैक्सफ्रेश माउथवॉश सैशे स्टिक भी शामिल है. प्रभा नरसिम्हन ने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष की दूसरी छमाही में स्थिति बेहतर होगी और वह अपनी विकास रणनीति को लेकर आश्वस्त है.
Latest News

Aaj Ka Rashifal: आज किस राशि पर बरसेगी कृपा, किसके रिश्ते में आएगी दरार? पढ़े राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 24 July 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This