जून में आठ प्रमुख उद्योगों ने 1.7% की वृद्धि की दर्ज, सीमेंट, रिफाइनरी उत्पादन में तेजी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce and Industry) के सोमवार के आंकड़ों के मुताबिक, आठ प्रमुख उद्योगों (ICI) का संयुक्त सूचकांक जून महीने में पिछले वर्ष इसी महीने की तुलना में 1.7% बढ़ा. स्टील, सीमेंट और रिफाइनरी प्रोडक्ट के उत्पादन में पिछले महीने सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई. मंत्रालय ने कहा, मई 2025 के लिए आठ प्रमुख उद्योगों के सूचकांक की अंतिम वृद्धि दर 1.2% रही। अप्रैल से जून, 2025-26 के दौरान आईसीआई की संचयी वृद्धि दर पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 1.3% (अनंतिम) है.

जून में सालाना आधार पर 3.4% बढ़ा पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पादन

पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पादन (petroleum refinery production) जून में सालाना आधार पर 3.4% बढ़ा. इसका संचयी सूचकांक अप्रैल से जून, 2025-26 के दौरान पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में स्थिर रहा. जून में इस्पात उत्पादन में 9.3% की वृद्धि हुई और अप्रैल से जून, 2025-26 के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 7.0% बढ़ा. इस बीच, सीमेंट उत्पादन में पिछले महीने 9.2% की वृद्धि हुई और अप्रैल से जून, 2025-26 के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 8.4% बढ़ा.

जून, 2024 की तुलना में जून, 2025 में 2.8% कम हुआ बिजली उत्पादन

आईसीआई आठ प्रमुख उद्योगों के उत्पादन के संयुक्त और व्यक्तिगत प्रदर्शन को मापता है, जिसमें कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली उद्योग शामिल है. आठ प्रमुख उद्योग औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में शामिल वस्तुओं के भार का 40.27% हिस्सा बनाते हैं. इस बीच, जून, 2025 में बिजली उत्पादन जून, 2024 की तुलना में 2.8% कम हुआ. अप्रैल से जून, 2025-26 के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 2.0 प्रतिशत कम हुआ. जून, 2025 में प्राकृतिक गैस का उत्पादन भी जून, 2024 की तुलना में 2.8% कम रहा. आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल से जून, 2025-26 के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 2.5% कम रहा.

More Articles Like This

Exit mobile version