2027 के अंत तक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सेवा क्षमता होगी दोगुनी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग की जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग समेत अन्य संबंधित विभागों ने हाल ही में तीन वर्षों (2025-2027) के लिए इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सुविधाओं की सेवा क्षमता बढ़ाने की कार्य योजना जारी की है.

इस योजना में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि 2027 के अंत तक देशभर में 2 करोड़ 80 लाख चार्जिंग पॉइंट स्थापित किए जाएंगे, जो 8 करोड़ से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग आवश्यकताओं को पूरा करते हुए चार्जिंग सेवा क्षमता को दोगुना कर 30 करोड़ किलोवाट से अधिक सार्वजनिक चार्जिंग क्षमता उपलब्ध कराएंगे.

चीनी राष्ट्रीय ऊर्जा प्रशासन के संबंधित अधिकारी ने कहा, कार्य योजना में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि चार्जिंग नेटवर्क में निरंतर सुधार, चार्जिंग दक्षता को बढ़ाने, सेवा की गुणवत्ता को अनुकूलित करने और औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र में नवाचार करने से उपभोक्ता विश्वास को और बढ़ावा मिलेगा और बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद और उपयोग को बढ़ावा मिलेगा.

कार्य योजना में पांच विशेष कार्यों को लागू करने का प्रस्ताव है और इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि 2027 के अंत तक देश भर के शहरों में 16 लाख डीसी चार्जिंग गन लगाई जाएंगी.

Latest News

दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर वायुसेना बनीं Indian Air Force, जानें किस नंबर पर चीन और अमेरिका  

Indian Air Force:भारत की वायुसेना विश्व की तीसरी सबसे ताकतवर सेना हो गई है. वर्ल्ड डायरेक्टरी ऑफ मॉडर्न मिलिट्री...

More Articles Like This