1.27 लाख करोड़ के साथ PM मोदी के कार्यकाल में Research & Development पर खर्च हुआ दोगुना

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान पिछले एक दशक में भारत का अनुसंधान एवं विकास व्यय दोगुना हो गया है, जो 2013-14 में 60,196 करोड़ रुपये से बढ़कर अब 1,27,381 करोड़ रुपये हो गया है. यह भारत की भविष्य की अर्थव्यवस्था को आकार दे रहा है, जिसे एआई, जैव प्रौद्योगिकी और क्वांटम कंप्यूटिंग में घरेलू नवाचारों द्वारा परिभाषित किया जाएगा.
इसके अलावा, भारत के लिए स्टार्टअप से जुड़ी भी अच्छी खबर सामने आई. भारतीय स्टार्टअप (Indian Startup) ने इस साल फरवरी में करीब 13,800 करोड़ रुपये (1.65 अरब डॉलर) का फंड जुटाया है. जनवरी में यह आंकड़ा 11,460 करोड़ रुपये (1.38 अरब डॉलर) का था. यह जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई. इन स्टार्टअप का कुल वैल्यूएशन फरवरी 2025 में 61,216 करोड़ रुपये (83.2 अरब डॉलर) था.
वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक भारतीय स्टार्टअप मिलकर 2,10,620 करोड़ रुपये (25.4 अरब डॉलर) की राशि 2,200 फंडिंग राउंड में जुटाई है. ट्रैक्सन के डेटा के अनुसार, भारत के स्टार्टअप हब बैंगलोर की कंपनियों ने फरवरी में 353 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है और औसत फंडिंग राउंड का आकार 2 मिलियन डॉलर था. बीते महीने मुंबई की कंपनियों ने मिलकर 102 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया है, लेकिन औसत फंडिंग राउंड का आकार 5 मिलियन डॉलर से अधिक था.
Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version