34% गिरा रियल एस्टेट फर्म अर्केड डेवलपर्स का चौथी तिमाही का मुनाफा, आय 42% घटी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
रियल एस्टेट फर्म अर्केड डेवलपर्स ने मंगलवार को FY25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए. जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी के मुनाफे और आय दोनों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. FY25 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 33.58% कम होकर 33.26 करोड़ रुपए रह गया है, जो कि पिछली तिमाही में 50.08 करोड़ रुपए पर था. जनवरी-मार्च अवधि में मुनाफे के साथ आय में भी बड़ी गिरावट हुई है.
कंपनी की आय तिमाही आधार पर 41.96% कम होकर 134.34 करोड़ रुपए रह गई है, जो अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 231.41 करोड़ रुपए थी. मुनाफे और आय में गिरावट के बाद भी FY25 की मार्च तिमाही में कंपनी अपना खर्च कम करने में सफल रही है. जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी का खर्च घटकर 88.76 करोड़ रुपए रह गया है, जो कि पिछली तिमाही के आंकड़े 165.31 करोड़ रुपए से 46.3% कम है. चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अमित जैन (Amit Jain) ने कहा कि अर्केड ने वित्तीय वर्ष को मजबूत ऑपरेशनल नोट के साथ समाप्त किया है.
उन्होंने कंपनी की सफल प्री-सेल्स, समय पर कंस्ट्रक्शन और निरंतर विस्तार को प्रमुख उपलब्धियों के रूप में बताया. उन्‍होंने बयान में कहा, FY25 अर्केड डेवलपर्स के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ, जिसमें गोरेगांव में 4 एकड़ का एक आइकॉनिक लैंड पार्सल खरीदा गया है, जिसे पहले फिल्मिस्तान प्राइवेट लिमिटेड को पट्टे पर दिया गया था, जिसका अनुमानित ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू (जीडीवी) 2,000 करोड़ रुपए है.
कुल मिलाकर कंपनी ने मुंबई के पश्चिमी उपनगरों -अंधेरी, सांताक्रूज, बोरीवली, मलाड और दहिसर में 17.5 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है जिससे अनुमानित जीडीवी 6,790 करोड़ रुपए पहुंच गया है. कंपनी ने ग्रीनफील्ड परियोजनाओं के साथ पूर्वी मुंबई उपनगरों में विस्तार करने की योजना की भी घोषणा की, जबकि पश्चिम में पुनर्विकास परियोजनाओं के साथ अपनी पाइपलाइन को आगे बढ़ाने का काम जारी रखेगी. नतीजों के बाद अर्केड डेवलपर्स लिमिटेड का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 0.17% की तेजी के साथ 164.44 रुपए पर बंद हुआ.
Latest News

15 May 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This